रामपुर में सपा को झटका,फसाहत खान शानू ने थामा BJP का दामन
रामपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले सपा नेता आजम खान को एक और झटका लगा है. आजम खान के करीबी फसाहत खान शानू उनका साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं

- रामपुर में सपा को झटका
- BJP में शामिल हुए आजम के करीबी
- फसाहत खान शानू ने थामा BJP का दामन
- भूपेन्द्र चौधरी ने दिलाई सदस्यता
नई दिल्ली। रामपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले सपा नेता आजम खान को एक और झटका लगा है. आजम खान के करीबी और मीडिया प्रभारी रहे फसाहत खान शानू उनका साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने 21 नवंबर को उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर रामपुर उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी आकाश सक्सेना भी मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश के रामपुर में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पार्टी प्रत्याशी आकाश सक्सेना के समर्थन में एक रोड शो किया और उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा नेता आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत खान शानू को सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब बीजेपी का कमल उपचुनाव में सभी सीटों पर खेलने जा रहा है. फसाहत खान शानू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लाभकारी योजनाओं से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल होने का एलान किया. उन्होंने कहा कि सपा में सम्मान नहीं मिला इसलिए वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।