CrimePoliticsउत्तर प्रदेशक्राइमलखनऊसियासत

अभद्र टिप्पणी को लेकर सपा IT हेड गिरफ्तार,अखिलेश पहुंचे पुलिस मुख्यालय

समाजवादी पार्टी (सपा) वैसे तो हर वक्त चर्चा में बना ही रहता है,लेकिन इस बार चर्चा में आने की वजह जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे।

समाजवादी पार्टी (सपा) वैसे तो हर वक्त चर्चा में बना ही रहता है,लेकिन इस बार चर्चा में आने की वजह जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे। ऐसे में सोने पर सुहागा तब हो गया जब खुद सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव बिन बताये खुद लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंच गये।

क्या है पूरा मामला

बता दें कुछ दिन पहले सपा के ट्विटर एडमिन कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल ने ट्विटर पर BJP के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके खिलाफ महिला पत्रकार दिव्या त्रिपाठी ने थाने में तहरीर दी थी, जिसको लेकर लखनऊ पुलिस कार्रवाई करते हुए मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर पुलिस द्वारा IT ACT के तहत कार्रवाई की है।

इन धाराओं के तहत मनीष जगन अग्रवाल पर हुई कार्रवाई

वहीं गिरफ्तारी के विरोध में अचानक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पुलिस मुख्यालय लखनऊ पहुंच गए हैं। इसकी जानकारी होते ही बड़ी संख्या में सपा नेता भी मुख्यालय पहुंचे और भाजपा और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ हजरतगंज थाने में तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उनकी गिरफ्तारी को लेकर सपा ने आक्रोश जताया है और मांग की है कि जल्द से जल्द रिहा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button