BollywoodEntertainment

Aamir संग काम करने के बाद अब इस बात से दुखी हैं Sonali Bendre

Bollywood में कभी न कभी हर एक्ट्रेस को बड़े एक्टर के साथ काम करने का मौका ज़रूर मिलता है। शुरुआत में एक्ट्रेस Sonali Bendre काफी सिंपल थीं जिसका मलाल उन्हें अब हो रहा है। वेब सीरीज ‘द ब्रोकन न्यूज’ से एक्टिंग की दुनिया में वापसी करके Sonali Bendre ने अपने फैंस को खुश कर दिया है।

Sonali Bendre की दमदार एक्टिंग और ख़ूबसूरती के लोग आज भी कायल हैं। Sonali Bendre ने कई फिल्मों में काम किया और वो हिट भी हुईं। Sonali Bendre आमिर, सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं लेकिन अब उन्हें Aamir Khan संग फिल्म सरफरोश में काम करने के बाद एक बात का गहरा दुख है। इस दुख को उन्होंने खुद बताया है और कहा है कि वह Aamir Khan संग काम करने के दौरान कैसी हुआ करती थीं।

फिल्म सरफरोश में Sonali Bendre ने सीमा का किरदार निभाया था, जो एसीबी अजय सिंह राठौड़ (आमिर खान) से प्यार करने लगती है। इसी फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा, ‘Aamir Khan हमेशा से परफेक्शनिस्ट थे। ये मैंने खुद फील किया जब मैंने उनके साथ फिल्म सरफरोश में काम किया। मुझे उनके साथ काम करके काफी मज़ा आया था।’

Sonali Bendre कहती हैं, ‘मैं उन्हें करीब से देख सकती थी कि वह क्या कर रहे हैं। लेकिन उन दिनों मुझे बस मोमेंट को जीने की समझ थी। मैं इतनी मैच्योर नहीं थी कि कुछ सीखती। मुझे उस फिल्म के दौरान Aamir Khan से काफी कुछ सीखने का मौका मिला था, लेकिन मैंने उसे गवां दिया और इस बात का मुझे आज भी दुख है।’

Sonali Bendre ने आगे कहा, ‘हम जब भी काम करते हैं तो कुछ नया सीखते हैं। मुझे लगता है कि मैंने उस वक्त ये मौका खो दिया था। अब जब भी मैं पीछे पलटकर देखती हूं तो लगता है कि मैं उस वक्त मैच्योर नहीं थीं और मुझे कई ऐसे दुख हैं। लेकिन उनमें से ये एक है।’

यह भी पढ़ें – Agniveer Recruitment Details: बनना चाहते हैं Agniveer तो, जानें डिटेल

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button