NationalPolitics

AAP गुजरात अध्यक्ष के बयान पर बरसीं स्मृति ईरानी

AAP गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया के बयान पर बवाल, भड़की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बोलीं – गुजरात के लोग सिखाएंगे सबक

आम आदमी पार्टी के गुजरात ईकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया के बयान पर बवाल मच गया है। गोपाल इटालिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को लेकर विवादित दिया। जिसके बाद से हंगामा खड़ा हो गया। बीजेपी गोपाल इटालिया के बयान को लेकर AAP पर हमलावर हो गई है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इटालिया पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुजरात AAP अध्यक्ष पर निशाना साधा।

गोपाल इटालिया के विवादित बयान के बाद शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आक्रोश को व्यक्त करने के लिए शब्द कम हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ध्वस्त हो जाएगी।

केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी आपके नेता पीएम मोदी की मां को गाली दे रहे हैं। प्रधानमंत्री की मां का अपमान गुजरात के लोग नहीं सहेंगे। स्मृति ईरानी ने कहा कि अगर आपको लगता है कि पीएम मोदी की मां का अपमान करके आपको राजनीतिक लोकप्रियता हासिल होगी तो यह आपकी बहुत बड़ी भूल है। इस गलती के लिए राजनीतिक कीमत चुकानी पड़ेगी।

स्मिति ईरानी ने कहा कि गुजरात के लोगों चुनाव में आपको सबक सिखाने का संकल्प ले लिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए पीएम मोदी और 100 वर्षीय महिला का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरावाल की पार्टी ने गुजरातियों की भावनाओं को आहत किया है।

स्मृति ईरानी ने सीएम केजरीवाल को चुनौती दी है। उन्होंने सीएम केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल अभी और नीचे गिर सकते हैं और इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं आज चुनौती देती हूं। अरविंद केजरीवाल खुद को कृष्ण का स्वरूप कहते हैं, अरविंद केजरीवाल के अंदर हिम्मत है तो गुजरात की धरती पर आकर ऐसे शब्द कहकर दिखाएं। ईरानी ने कहा कि पीएम मोदी की मां का अपमान केजरीवाल की शह पर हो रहा है.

बता दें कि गुरुवार को पीएम मोदी के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए गुजरात AAP के अध्यक्ष गोपाल इटालया को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था। हालांकि, कुछ घंटों बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। इसपर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि गुजरात के लोगों की जीत हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button