Mumbai Shraddha Case: आफताब उगलेगा सारा क्राइम सच बस कुछ देर में
श्रद्धा हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे है आज एफएसएल की टीम आरोपी आफताब को नारको टेस्ट के लिए रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल पहुंच चुकी है.

नई दिल्ली : श्रद्धा हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे है आज एफएसएल की टीम आरोपी आफताब को नारको टेस्ट के लिए रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल पहुंच चुकी है. दुसरी तरफ दिल्ली पुलिस सबुतों को जुटाने के लिए मुबंई पुलिस की मदद से वहां पहुंची जहां 2022 में श्रद्धा अपना इलाज करान के लिए भर्ती थी।
वहीं दिल्ली पुलिस की टीम मुंबई के उस फाइव स्टार होटल में जाकर भी पूछताछ करेगी जहां पर आफताब ने शेफ के तौर पर इंटर्नशिप की थी. दिल्ली पुलिस को दो अधिकारी इस मामले में छानबीन करने के लिए वहां गए हैं, जिनमें से एक वसई में हैं।
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 18 नवंबर को निर्देश दिया था. नार्को टेस्ट में आफताब अमीन पूनावाला से करीब 50 से ज्यादा सवाल पूछे जा सकते हैं. इस दौरान आफताब, उसके प्रोफेशनल करियर और श्रद्धा को लेकर सवाल किए जाएंगे. साकेत कोर्ट ने रोहिणी फॉरेंसिक साइंस लैब को 5 दिन के अंदर नारकोटिक्स करने का आदेश दिया था. अदालत ने यह भी आदेश दिए थे कि आरोपी आफताब पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल न किया जाए।
वहीं आरोपी आफताब से पूछे जा सकते है ये 50 सवाल
- तुम्हारा पूरा नाम क्या है?
- तुम्हारी जन्म तिथि क्या है?
- कहां के रहने वाले हो?
- घर का पता क्या है?
- तुम्हारे माता-पिता का नाम क्या है?
- किस प्रोफेशन में हो?
- क्या श्रद्धा वॉकर को जानते हो?
- श्रद्धा कहां की रहने वाली थी?
- तुम दोनों की मुलाकात कहां हुई थी?
- कैसे जानते हो श्रद्धा को?
- क्या तुम्हारा श्रद्धा घर भी आना- जाना था?
- तुम दोनों के रिश्ते कैसे थे?
- तुम दोनों कब से एक साथ रह रहे थे?
- क्या श्रद्धा घर वाले आप दोनों के रिश्ते से खुश थे?
- क्या आपके घर वाले दोनों के रिश्ते से खुश थे?
- मुंबई में आप दिनों कहा रहते थे?
- क्या तुमने मुंबई में नवंबर 2020 में श्रद्धा के साथ मारपीट की थी?
- मारपीट की वजह क्या थी?
- तुम दोनों मुंबई से कब निकले?
- मुंबई से निकलकर सबसे पहले कहां गए?
- दिल्ली कब पहुंचे?
- दिल्ली में कहां- कहां पर रहे?
- महरौली के घर में किस दिन शिफ्ट हुए?
- 18 मई को क्या हुआ था?
- क्या तुम दोनों का झगड़ा हुआ था?
- झगड़ा किस बात पर हुआ था?
- कमरे में क्या हुआ था?
- तुम गुस्सा क्यों हुए थे?
- क्या तुमने श्रद्धा की हत्या की?
- क्या तुमने उस समय नशा किया हुआ था?
- हत्या कैसे की?
- श्रद्धा की हत्या के बाद तुमने क्या किया?
- क्या तुमने लाश को ठिकाने लगाने के लिए इंटरनेट पर पढ़ाई की?
- क्या तुमने लाश के टुकड़े किए?
- लाश के कितने टुकड़े किए?
- श्रद्धा की लाश के टुकड़े करने के लिए तुम हथियार कहां से खरीद कर लाए थे?
- क्या तुमने लाश के टुकड़े करने के लिए एक ही हथियार का इस्तेमाल किया था?
- तुम फ्रिज कहां से खरीद कर लाए?
- श्रद्धा की लाश के टुकड़े तुमने कहां-कहां पर फेंके?
- श्रद्धा का मोबाइल फोन कहां पर है?
- हत्या वाले दिन तुमने और श्रद्धा ने जो कपड़े पहने थे वह कहां पर हैं?
- तुमने हथियार कहां पर फेंका?
- लाश के टुकड़े तुम कितने दिन तक जंगल में फेंकते रहे?
- जंगल में लाश के टुकड़े फेंकने का आईडिया तुमको कहां से आया?
- श्रद्धा के कत्ल के बाद क्या तुम घर पर दूसरी लड़कियों को भी लाते थे?
- उन लड़कियों से तुम्हारी जान पहचान कैसे हुई?
- श्रद्धा की हत्या के बारे में क्या तुमने अपने परिवार को या किसी को कुछ बताया था?
- श्रद्धा की हत्या के बाद जिस लड़की को तुम घर लेकर आए थे वह कौन है?
- क्या तुमने श्रद्धा की हत्या की प्लानिंग कुछ दिन पहले ही कर ली थी?
- क्या तुमने यह घर हत्या करने के लिए ही किराए पर लिया था?