Crimeदिल्ली

Shraddha Murder Case : अब होगा श्रद्धा के 35 टुकड़ों का हिसाब ?

Shraddha Murder Case में आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट पूरा हो गया है

श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha Murder Case ) के आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala ) का नार्को टेस्ट पूरा हो गया है। आफताब के पोस्ट नार्को टेस्ट (Aftab Narco Test) के लिए एफएसएल की टीम समेत दिल्ली पुलिस तिहाड़ जेल पहुंची थी।

अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा कारणों की वजह से आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट तिहाड़ में किया गया। दरअसल, 28 नवंबर को जब आफताब एफएसएल दफ्तर से बाहर निकल रहा था, तो उसपर कुछ लोगों ने तलवार से हमला करने की कोशिश की थी। तिहाड़ जेल अधिकारी के मुताबिक, इसी को ध्यान में रखते हुए आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट तिहाड़ जेल के अंदर ही कड़ी सुरक्षा के बीच कराया गया।

श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में आफताब पुलिस की लंबी पूछताछ से गुजर चुका है लेकिन पुलिस अब तक हत्या से जुड़ा कोई ठोस सबूत नहीं जुटा पाई है। आफताब बहुत शातिर है। वह बहुत शांत तरीके से हर सवाल का जवाब दे रहा है। अब आफताब का बड़ा सीक्रेट सामने आया है। वह जेल में घंटों शतरंज खेला करता है।श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में आफताब पूनावाला आरोपी है। वह कई बार पुलिस की घंटों चलने वाली पूछताछ का सामना कर चुका है। उसका पॉलीग्राफ फिर नार्को टेस्ट हुआ।

हर बार उसने बहुत शातिर तरीके से सधे हुए जवाब दिए. पुलिस अब तक की जांच में उससे कुछ भी नया पता नहीं लगा पाई है। पूछताछ के दौरान वह हर समय शांत दिखा। उसके चेहरे पर शिकन तक नहीं आई। अब उसके शौक से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है, पता चला है कि उसे शतरंज का खेल बहुत पसंद है। तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक बैरक नंबर-4 में बंद आफताब टाइम पास करने के लिए घंटों शतरंज खेलता रहता है। वह अपने बैरक में अकेले ही शतरंज की बिसात बिछाता है।

यह भी पढ़ें : Noida Murder Case : दोस्त ही निकली दोस्त की हत्यारन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button