बिजनस बेस्ड रिएलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank-2) हिट होने के बाद अब इसका दूसरा संस्करण हमारे बीच आ चुका है। बता दें जब से ‘शार्क टैंक इंडिया -2’ सीजन शुरू हुआ है, तब से यह लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। जैसा कि हम जानते है कि इस शो में आने वाले एंटरप्रिन्योर्स अपने –अपने बेहतरीन बिजनेस आइडिया लेकर आते हैं,जो कि जज बने ‘शार्क्स’ भी उनमें इन्वेस्ट करने के लिए मजबूर हो जाते है।
लेकिन इस बार दूसरे सिजन में केवल बिजनेस आइडिया ही नहीं बल्कि जजेस की आपस में बार-बार होने वाली नोक-झोक और आपसी लड़ाई भी पापुलर होने वाली है। जानकारी के मुताबिक हाल ही में शो में कुछ ऐसा देखने को मिलेगा कि नमिता थापर और अनुपम मित्तल आपस में भिड़ जाएंगे। मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का प्रोमो भी रिलीज किया है।
दरअसल Shark Tank India 2 में एक महिला आई, जो नेस्टरूट्स ब्रांड की मालकिन थी। उसका कहना था कि उसका यह ब्रांड एक लाख घरों का हिस्सा बन चुका है। इस ब्रांड के जरिए एक लाख घरों में किचन, डाइनिंग, इंटीरियर और फर्निशिंग से जुड़ा इंटीरियर किया जा चुका है। महिला ने फिर जो बिजनेस आइडिया दिया उससे शार्क टैंक की जज Vineeta Singh इम्प्रैस हो गईं। लेकिन पीयूष बंसल ने उस महिला से मुनाफे को लेकर सवाल पूछ लिया। शार्क पीयूष ने पूछा कि इस बिजनेस से महिला को कितना फायदा हो रहा है। जवाब में महिला ने कहा कि 16 से 19 पर्सेंट।
विनीता और अनुपम से भिड़े अमन गुप्ता
बिना देर किए ही जैसे ही विनीता ने Anupam Mittal के साथ 4 फीसदी इक्विटी पर 65 लाख रुपये लगाने को तैयार हुईं तो अमन गुप्ता भड़क गए और बोले, ‘कभी तो किसी और को ले लिया करो यार।’ इससे पहले विनीता सिंह कोई जवाब देतीं, अनुपम मित्तल बीच में बोल पड़े। उन्होंने अमन गुप्ता को जवाब दिया, ‘तुम वैल्यू नहीं एड करते हो यार, सिर्फ हीरोगिरी करते हो।’ इसी से अमन गुप्ता और अनुपम मित्तल के बीच जुबानी जंग छिड़ गई। अनुपम ने पलटवार करते हुए अमन गुप्ता से कहा कि हीरो हमेशा हीरो रहेगा और विलेन हमेशा विलेन ही रहेगा। इतना कहकर वह उस महिला के बिजनस में 5 पर्सेंट इक्विटी पर 65 लाख रुपये इन्वेस्ट करने के लिए तैयार हो जाते हैं। साथ ही विनीता से कहते हैं कि अब वह तय कर लें कि उन्हें किसके साथ जुड़ना है।
xvideos
Brazzer
xnxx
xhamster
xvideos
porn
xnxx
xxx
sex việt
Phim sex
tiktok download
mp3 download
MP3 download
sex viet
American porn
porn
One Arm Bandit