बॉलीवुड के इस एक्शन हीरो को इंस्पिरेशन मानते हैं Shah Rukh Khan

Bollywood के किंग ख़ान ऐसे हीरो हैं जिनकी तरह नए हीरो भी बनना चाहते हैं। उनकी एक्टिंग को फॉलो करते हैं लेकिन ये बात आप नहीं जानते होंगे कि Shah Rukh Khan किस एक्शन हीरो को इंस्पिरेशन मानते हैं। ऐसा कौन हीरो है जिसके साथ काम करने के लिए भी Shah Rukh Khan बेक़रार हैं।
फिल्म इंडस्ट्री में Shah Rukh Khan के 30 साल पूरे कर चुके हैं। इस ख़ास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म पठान का लुक जारी किया गया। इसके साथ ही Shah Rukh Khan पहली बार इंस्टाग्राम लाइव सेशन में आए, जहां उन्होंने अपने फैंस के पूछे गए लगभग सभी सवालों के जवाब दिए। Shah Rukh Khan ने अपनी फिल्म से लेकर सलमान खान की दोस्ती तक की सारी बातें की। इसी बीच SRK ने एक बॉलीवुड एक्टर की तारीफ करते हुए उनके एक्शन सीन्स को अपना इंस्पिरेशन बताया। इतना ही नहीं उन्होंने उनके साथ काम करने की इच्छा भी ज़ाहिर की।
Shah Rukh Khan ने इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के ज़रिए कई फैंस के सवालों के जवाब दिए। इसी बीच एक्टर टाइगर श्रॉफ ने आकर कमेंट किया होगा। जिसे Shah Rukh Khan पढ़कर काफी खुश हो गए और उन्होंने कहा, मेरे दोस्त टाइगर श्रॉफ, न सिर्फ दोस्त बल्कि मेरे बेबी जैसा, क्योंकि वो दादा का बेटा है। थैंक्यू ऑनलाइन आकर यहां कमेंट करने के लिए।
Shah Rukh Khan ने टाइगर श्रॉफ की तारीफ करते हुए कहा, मैंने फिल्म वॉर में आपको एक्शन करते देखा है। जो मुझे काफी पसंद आया और वही से मैं एक्शन करने और ऐसी फिल्मों के लिए प्रेरित हुआ हूं। मैं भी एक्शन करने जा रहा हूं, जो आपके जितना बेहतर नहीं है। न ही मेरी मसल्स आपकी जितनी शार्प है लेकिन मैं ट्राई कर रहा हूं। आप मेरी प्रेरणा हैं और इंशाल्लाह मुझे आपके साथ फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें – जाने, किस देश ने लगाया Panipuri पर बैन
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है