सलमान खान ने एक ओटीटी प्लैटफॉर्म के साथ करोड़ों रुपये की डील की है। इस डील के तहत उनकी पहली फिल्म जो ओटीटी पर रिलीज होगी वो है- किसी का भाई किसी की जान। हालांकि, इस डील का हिस्सा सलमान की अगली फिल्म ‘टाइगर 3’ नहीं है और इसके पीछे एक खास वजह है। आज डिजिटल मीडियम के इस दौर में ओटीटी अपनी एक अलग जगह बना ली है। लोग टीवी और सिनेमाघरों में जाकर फिल्में देखने से बचने लगे हैं। कई बड़े स्टार ओटीटी पर अपनी फिल्म रिलीज कर रहे हैं। अजय देवगन से लेकर शाहिद कपूर तक हर कोई ओटीटी की तरफ आकर्षित होता जा रहा है। अब इस लिस्ट में दबंग खान यानी सलमान खान का नाम भी जुड़ गया है। जी हां, आपने सही सुना। बताया जा रहा है कि जी5 के साथ उन्होंने एक्सक्लूसिव सैटेलाइट राइट्स के लिए पांच साल की डील की है जो कि इस जनवरी से शुरू हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डील के तहत उनकी जो पहली फिल्म ओटीटी पर आएगी, वो किसी का भाई किसी की जान है। इस फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े नजर आई थीं। उनकी इस फिल्म में जी भी डिस्ट्रीब्यूटर था। जी5 और सलमान का रिश्ता काफी पुराना है। इस प्लेटफॉर्म ने उनकी फिल्म राधे को डिजिटल पर लॉन्च किया था। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। कहा जाता है कि जब यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आई तो पहले ही दिन सर्वर क्रैश हो गया।
टाइगर 3 नहीं डील का हिस्सा दर्शक कर रहे बेसब्री से इंतजार
बता दें कि सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन किया था। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमे पलक तिवारी, जस्सी गिल, शहनाज गिल, राघव जुयाल, भूमिका चावला जैसे कलाकार नजर आए थे। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब दर्शक इस फिल्म का ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं
play youtube
xvideos
Brazzer
xnxx
xhamster
xvideos
porn
xnxx
xxx
sex việt
Phim sex
tiktok download
mp3 download
MP3 download
sex viet
American porn
porn
One Arm Bandit
xvideos
Brazzer
xnxx
xhamster
xvideos
porn
xnxx
xxx
sex việt
Phim sex
tiktok download
mp3 download
MP3 download
sex viet
American porn
porn
One Arm Bandit