
नई दिल्ली। भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट्स को ऑस्ट्रेलियाई संसद से मंजूरी मिल गई है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने ट्वीट कर इस बाबत जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट पर लिखा, ”बड़ी खबर, भारत के साथ हमारा मुक्त व्यापार समझौता संसद से पारित हो गया है। बता दें भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते को लागू करने से पहले ऑस्ट्रेलियाई संसद द्वारा मंजूरी की आवश्यकता थी। भारत में इस तरह के समझौतों को केंद्रीय मंत्रिमंडल मंजूरी देता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में इसे संसद में मंजूरी की आवश्यक्ता होती है।
उन्होंने आगे लिखा, ”हमारी गहरी दोस्ती के चलते, यह हमारे लिए व्यापार संबंधों को पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ाने और बड़े पैमाने पर आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए मंच तैयार करता है। अब दोनों देश आपसी सहमति से फैसला करेंगे कि यह समझौता किस तारीख से लागू होगा। माना जा रहा है कि महीने भर के अंदर इस समझौते को अमल में लाया जाएगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौते से दोनों देशों के संबंधों में नया अध्याय जुड़ेगा। समझौते के तहत ऑस्ट्रेलिया भारतीय निर्यातकों को सभी तरह के उत्पाद बिना किसी कोटा प्रतिबंध के बेचने की इजाजत देगा। भारत पहला देश है, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने यह सुविधा दी है। यही नहीं, मॉरिशस और संयुक्त अरब अमीरात के बाद ऑस्ट्रेलिया तीसरा देश, जिसके साथ भारत ने दोहरे कराधान परिहार समझौते के तहत मुक्त व्यापार समझौता किया है। ब्रिटेन व कनाडा के साथ बातचीत अंतिम दौर में है। ब्रिटेन से वार्ता अगले महीने से होगी। यूरोपीय संघ से भी इस पर लंबे समय से बातचीत जारी है।
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय कंपनियों को वहां से होने वाली आय पर नहीं देना पड़ेगा टैक्स
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय IT कंपनियों को हर साल 20 करोड़ डॉलर का लाभ
भारत के शेफ और योगा प्रशिक्षकों को कामकाजी वीजा फ्री
पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाले छात्र को उनकी शिक्षा के मुताबिक रोजगार
वाइन बनाने के लिए अंगूर पैदा करने वाले 6000 किसानों को लाभ
कोयला, एल्युमीनियम, मैग्नीज, कॉपर और ऊन जैसे कच्चे माल का आयात टैक्स फ्री
भारतीय निर्यातकों को 98% वस्तुओं पर कोई टैक्स नहीं देना होगा
फर्नीचर, आभूषण, मशीनरी, कपड़े और चमड़े का व्यापार टैक्स फ्री
मौजूदा समय में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 27.5 अरब डॉलर का व्यापार
FTA लागू होने के बाद 50 अरब डॉलर तक होगा दोनों देशों के बीच व्यापार
2021-22 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8.3 अरब डॉलर का निर्यात और 16.75 अरब डॉलर का किया था आयात
भारत पहला देश, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने दी सुविधा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया तीसरा देश, जिसके साथ भारत दोहरे कराधान परिहार समझौते के तहत कारोबार करेगा। इससे पहले मॉरिशस और संयुक्त अरब अमीरात के साथ है भारत का FTA करार।