DELHIHEADLINESNationalPoliticsStoriesTelevisionTop Storiesगुजरातजरूर पढ़ेटेक न्यूज़ताजा खबरदिल्लीदेशबड़ी खबरभ्रष्टाचारराज्यसियासत
Trending
सूरत सेशन कोर्ट से मानहानि केस में राहुल को राहत,15 हजार के मुचलके पर 13 अप्रैल तक जमानत, सजा खत्म करने पर सुनवाई 13 अप्रैल को

‘सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों’ मानहानि केस में राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई गई थी सजा का ऐलान होने के कुछ देर बाद ही उन्हें 30 दिन की जमानत मिल गई थी साथ ही अगले ही दिन उनकी लोकसभा से सदस्यता रद्द कर दी गई थी ,केरल के वायनाड से सांसद राहुल ने लोकसभा से सदस्यता रद्द होने के बाद अपनी सांसदी भी खो दी थी , निचली अदालत द्वारा उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाने के बाद राहुल ने इस पर रोक और इस मामले में जमानत के लिए सेशन कोर्ट में याचिका लगाई .
कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता पूर्णेश मोदी का पक्ष जाने बगैर पर सुनवाई नहीं हो सकती . ऐसे में अदालत ने याचिकाकर्ता और भाजपा नेता पूर्णेश मोदी को नोटिस जारी किया और उन्हें 10 अप्रैल तक जवाब देने का आदेश दिया.मीडिया सूत्रों के मुताबिक अगर सजा पर रोक लगाई गई तो राहुल की सांसदी दुबारा जारी रह सकती है .
आज का घटनाक्रम कुछ इस तरह रहा
- राहुल के दिल्ली से सूरत रवाना होने से पहले सोनिया गांधी सुबह साढ़े 10 बजे उनसे मिलने पहुंचीं
- 1 घंटे बाद राहुल सूरत के लिए निकल गए
- राहुल के अलावा प्रियंका गांधी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश के CM भी सूरत आए
- राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने राहुल के आने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की .
- केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पर निशाना साधा
- रिजिजू ने कहा- जब आपका (राहुल गांधी) ट्रायल चला तब आपने अपील क्यों नहीं की
- कोर्ट ने जब आपको दोषी करार दे दिया, इसके बाद आप यह ड्रामा कर रहे हैं- रिजिजू
- यह कोर्ट पर दबाव बनाने के लिए ही है – रिजिजू
- कांग्रेस पार्टी पूरे के पूरे परिवार को देश से ऊपर मानती है – रिजिजू
क्या मामला था जिसमें राहुल को हुई सजा ?
राहुल के दोषी करार होने के बाद घटा घटनाक्रम
- सूरत की कोर्ट ने 23 मार्च को राहुल को 2 साल कैद की सजा सुनाई
- 27 मिनट बाद उन्हें जमानत मिल गई
- 24 मार्च दोपहर करीब 2.30 बजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई
- सुप्रीम कोर्ट के 2013 के एक फैसले के अनुसार सांसद या विधायक निचली अदालत में दोषी पाया गया तो वह संसद या विधानसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य होगा
- लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने 27 मार्च को बंगला खाली करने के लिए राहुल को नोटिस भेजा
- कमेटी ने उन्हें 22 अप्रैल तक 12 तुगलक रोड का सरकारी आवास खाली करने को कहा
- 27 मार्च को विपक्ष ने राहुल की सांसदी जाने को लेकर ब्लैक प्रोटेस्ट किया