NationalStoriesजरूर पढ़ेमनोरंजन

Radhika Merchant: कैसे रातों-रात खरबपति हुई राधिका मर्चेंट?

मुकेश और नीता के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने परिवार को सबसे बड़ा तोहफा दिया है। अनंत अंबनी का रोका राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के संग संपन्न हो गया है।

Radhika Merchant: अंबानी परिवार में खुशियों का दौर जारी है। जहां एक बार फिर अंबानी परिवार को जश्न मनाने का मौका मिल गया है। बता दें हाल ही में मुकेश और नीता अंबानी दो जुड़वा बच्चों के नाना और नानी बने थे। जी हां बेटी ईशा अंबानी ने हाल फिलहाल में दो जुड़वा बच्चों को जन्म देकर अंबानी परिवार के चेहरों को खिलखिला दिया था। वहीं अब मुकेश और नीता के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने अंबानी परिवार को सबसे बड़ा तोहफा दिया है। बता दें अनंत अंबनी का रोका राधिका मर्चेंट के संग संपन्न हो गया है।जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं।

राजस्थान स्थित श्रीनाथजी मंदिर में हुआ रोका

बता दें इस खास रस्म को निभाने के लिए पूरा अंबानी और मर्चेंट परिवार राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर पहुंचा। वहीं कपल की रोका सेरेमनी की पहली तस्वीर सामने आ गई है।बता दें सामने आ रही सभी तस्वीरें थोड़ी ब्लर है, लेकिन अनंत और राधिका तस्वीर में जरूर नजर आ रहे है। तस्वीरों में अनंत ब्लू कलर के कुर्ते पजामे में दिखाई दे रहे हैं वहीं राधिका लाइट पिंक और रेड कलर के आउटफिट में नजर आई हैं।

सालों पुराना है राधिका और अंनत रिश्ता

बता दें अनंत और राधिका काफी लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं।वहीं दूसरी तरफ राधिका को अंबानी परिवार के हर फैमिली फंक्शंस में अमुमन देखा जा सकता है।वहीं इसी क्रम में बहुत जल्द वह अंबानी परिवार की छोटी बहू बनने वाली हैं।

कौन है राधिका मर्चेंट?

अंबानी परिवार की छोटी बहू बनने जा रही राधिका मर्चेंट कौन है, क्या करती हैं। इस तरह के सवाल सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहे है। तो आपको बता दें, राधिका विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं। विरेन एनकोर हेल्थकेयर के CEO हैं। राधिका और अनंत बचपन से एक दूसरे को जानते हैं। राधिका एक ट्रेंड इंडियन क्लासिकल डांसर हैं। आपको याद होगा इसी साल जून में अंबानी परिवार ने राधिका मर्चेंट के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी होस्ट की थी।

पहली बार साल 2018 में फोटो हुई थी वायरल

मीडिया में पहली बार राधिका और अनंत साल 2018 में दोनों की फोटो वायरल हुई थी। आकाश अंबानी और ईशा अंबानी की शादी में दोनों को कई बार एक साथ देखा गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button