जालंधर में मिली वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख ,खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की बाइक,पत्नी बब्बर खालसा की मेंबर, फंड जुटाती है

वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख ,खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में पुलिस का ऑपरेशन लगातार जारी है.जिस बाइक से वह भागा था , उसकी पुलिस ने बुधवार को बरामदगी कर ली. बाइक जालंधर से करीब 45 किलोमीटर दूर दारापुर इलाके में लावारिस हालत में मिली.

अमृपताल सिंह की

पत्नी बब्बर खालसा की मेंबर, फंड जुटाती है 

इसी बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है अमृपताल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर NRI है. वह बब्बर खालसा की एक्टिव मेंबर है. सुत्रों से पता चला है कि किरणदीप बब्बर खालसा के लिए फंड जुटाती है. 2020 में उसे और 5 लोगों को बब्बर खालसा के लिए पैसे जुटाने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था. वह ब्रिटेन से खालिस्तान मूवमेंट के लिए फंडिंग कर रही थी. 

पुलिस से बचने के लिए बदला हुलिया

मंगलवार को अमृतपाल की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें उसका हुलिया बदला हुआ है। उसने दाढ़ी कटवा ली है, पारंपरिक सिख बाणा उतार दिया है और पगड़ी में हैं। शर्ट और जींस में बाइक पर बैठा दिख रहा है। पुलिस के मुताबिक, अमृतपाल ब्रेजा कार से नंगल अंबिया गांव पहुंचा 

अंबिया गांव  में उसने गुरुद्वारे के ग्रंथी को बंधक बनाया और यहीं पर हुलिया बदला। इसके बाद वह बाइक से फरार हो गया। पुलिस ने ब्रेजा कार शाहकोट में मनप्रीत मन्ना के घर से बरामद की है। मन्ना को अमृतपाल का मीडिया एडवाइजर बताया जा रहा है। उसके अलावा गुरदीप दीपा, हरप्रीत हैप्पी और गुरभेज भेज्जा की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

ब्रेजा कार से राइफल, वॉकी टॉकी और तलवारें जब्त की गई हैं। अमृतपाल ने इनका इस्तेमाल किया था। आखिरी बार वह ब्रेजा में सवार हुआ। 

आज क्या हुआ 

अमृतपाल सिंह का परिवार सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकता है. बुधवार सुबह ही सुप्रीम कोर्ट के कुछ वकील परिवार से मिलने के लिए घर आए थे .

ब्रिटिश हाईकमीशन से तिरंगा उतारने वाला अवतार सिंह खंडा को लंदन पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया. खंडा खालिस्तान समर्थक संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का मेंबर और अमृतपाल का हैंडलर है. वह पाकिस्तान में बैठे आतंकी परमजीत सिंह पम्मा का खास है. 

जालंधर के नंगल अंबिया गुरुद्वारे के ग्रंथी रंजीत सिंह और उसके परिवार को बंधक बनाने के आरोप में अमृतपाल के खिलाफ शाहकोट थाने में एक और FIR दर्ज की गई है। 

नया खुलासा , पत्नी भी बब्बर खालसा की मेंबर, फंड जुटाती है .

पुलिस ने दोपहर लगभग 12 बजे अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव में अमृतपाल की मां से करीब एक घंटे पूछताछ की .

पुलिस द्वारा जारी किए गए अमृतपाल के अलग-अलग लुक्स

पुलिस के अनुसार अमृतपाल व उसके साथी गांव नंगल अंबिया के गुरुद्वारा में पहुंचे। यहां ग्रंथी को हथियारों के बल पर बंधक बनाया गया। एक घंटा वे यहां रुके। अमृतपाल ने खाना खाया, कपड़े बदले और अपना हुलिया भी। 

500 करीबी NIA की रडार पर   

अब तक 154 हिरासत में   

सिख फॉर जस्टिस के गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने मंगलवार को वीडियो मैसेज जारी कर दिल्ली में धमाके की चेतावनी दी थी। वह अमृतपाल पर लिए गए एक्शन का विरोध कर रहा है। अमृतपाल और पन्नू की मुलाकात कनाडा में हुई थी। एक महीना अमृतपाल जॉर्जिया में रुका। जहां उसे पूरी ट्रेनिंग दी गई। 

अंतिम लोकेशन फिरोजपुर-मोगा सड़क   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *