अस्पताल की बड़ी लापरवाही, प्लाज्मा की जगह चढ़ाया मौसम्बी का जूस!
प्रयागराज के एक अस्पताल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच यहां एक हॉस्पिटल में मरीज को ब्लड प्लाज्मा की जगह मौसम्बी फल का जूस चढ़ाने का आरोप लगा है। जिसे चढ़ाए जाने से एक मरीज की मौत हो गई है

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आए दिन स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था की देखने मिलती रहती है। कहीं पर मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिलता है तो कहीं पर बेड। कहीं डॉक्टर टार्च लाईट में मरीज का इलाज करते नजर आते हैं तो कहीं पर डॉक्टर ही हॉस्पिटल से लापता रहते हैं। इसी बीच प्रयागराज के एक अस्पताल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच यहां एक हॉस्पिटल में मरीज को ब्लड प्लाज्मा की जगह मौसम्बी फल का जूस चढ़ाने का आरोप लगा है। जिसे चढ़ाए जाने से एक मरीज की मौत हो गई है। मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं।
जिस हॉस्पिटल का ये मामला है अब उसे सील कर दिया गया है।प्रारंभिक जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह एक्शन लिया। डॉक्टर ए के तिवारी के नेतृत्व में टीम ने यह जांच की जिसके बाद यहां के मरीजों को अब दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं मामले पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसपर सख्त एक्शन लेने का निर्देश दिया है। ट्विटर पर इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है।
मौसम्बी फल का जूस चढ़ा दिया गया
इस वीडियो में मामले को प्रयागराज के झलवा में मौजूद ग्लोबल हॉस्पिटल का बताया गया था। आरोप है कि यहां भर्ती मरीज को ब्लड प्लाज्मा की जगह मौसम्बी फल का जूस चढ़ा दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मरीज की मौत 19 अक्टूबर को हुई थी। उसे वहां 17 अक्टूबर को भर्ती किया गया था। मामले पर आईजी प्रयागराज राकेश सिंह ने अपने बयान कहा कि डेंगू मरीजों को फर्जी प्लाज्मा सप्लाई किए जाने की जांच की जा रही है। इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है।
आईजी ने बताया कि कुछ दिन पहले फर्जी ब्लड बैंक का भी भंडाफोड़ किया गया है। आईजी ने आगे कहा कि प्लाज्मा की जगह सप्लाई की गई चीज मौसम्बी फल का जूस है या नहीं इसपर अभी साफ कुछ कहा नहीं जा सकता।
मामले पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान भी आया है. उन्होंने कहा कि जांच के लिए CMO के साथ एक टीम को मौके पर भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि प्रयागराज में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वहां डेंगू मरीजों की संख्या 500 के करीब पहुंच गई है।