NationalPolitics

Gujarat :खड़गे के रावण वाले बयान पर PM मोदी ने किया पलटवार

PM मोदी ने गुजरात के पंचमहल के कलोल रैली में जवाब देते हुए कहा- कांग्रेस में मुझे गाली देने की होड़ लगी है। जितना कीचड़ उछाला जाएगा, उतना ज्यादा ही कमल खिलेगा।

गुजरात में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है। जिसको देखते हुए पक्ष-विपक्ष में गालियों का दौर भी जारी हो गया है।वहीं इस प्रकरण में अब मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। जी हां आपको बतादूं कि गुरुवार को कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी की तुलना रावण से कर दी। जिसका आज PM मोदी ने गुजरात के पंचमहल के कलोल रैली में जवाब देते हुए कहा- कांग्रेस में मुझे गाली देने की होड़ लगी है। जितना कीचड़ उछाला जाएगा, उतना ज्यादा ही कमल खिलेगा।

PM मोदी ने कांग्रेस पर उठाये सवाल

प्रधानमंत्री ने कहा- कांग्रेस भगवान राम के अस्तित्व और अयोध्या में बन रहे राम मंदिर पर यकीन नहीं करती है। ये लोग तो राम सेतु का भी विरोध करते हैं। लेकिन मुझे गाली देने के लिए रामायण के किरदार रावण का जिक्र जरूर करते हैं।

प्रधानमंत्री ने रैली के दौरान बताया कि- “कुछ दिन पहले कांग्रेस के ही एक नेता ने कहा कि मोदी कुत्ते की मौत मरेगा।दूसरे ने कहा था कि मोदी हिटलर की मौत मरेगा। एक और कोई बोल रहा था- अगर मुझे मौका मिला तो मैं खुद मोदी को मार डालूंगा… कोई रावण कहता है, कोई राक्षस कहता है, कोई कॉकरोच कहता है।”

प्रधानमंत्री बोलते हैं कि कहीं और मत देखो। मोदी को देखकर वोट दो। कितनी बार तुम्हारी सूरत देखें? हमने कॉर्पोरेशन चुनाव में तुम्हारी सूरत देखी। MLA चुनाव में, MP इलेक्शन में सूरत देखी। हर जगह पर, क्या रावण की तरह आपके 100 मुख हैं। मुझे समझ नहीं आता।

रेणुका चौधरी ने समर्थन किया, बोलीं- PM ने मुझे शूर्पणखा कहा था

कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने पीएम मोदी के पुराने बयान को लेकर सवाल पूछा है। उन्होंने कहा पीएम मोदी ने संसद में मेरी तुलना शूर्पणखा से की थी, तब मीडिया कहां था? रेणुका ने मंगलवार को एक ट्वीट करके यह बात कही।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button