NationalPoliticsउत्तर प्रदेश

PM मोदी का वाराणसी दौरा, काशी तमिल संगम का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर है जहां वो काशी हिंदू विश्वविद्यालय में महीने भर चलने वाले काशी-तमिल संगम का उद्घाटन करेंगे.

  • वाराणसी दौरे पर PM मोदी
  • काशी तमिल संगम का करेंगे शुभारंभ
  • केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी होंगे शामिल

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर है जहां वो काशी हिंदू विश्वविद्यालय में महीने भर चलने वाले काशी-तमिल संगम का उद्घाटन करेंगे. यह आयोजन ज्ञान के सदियों पुराने बंधन और उत्तर और दक्षिण के बीच प्राचीन सभ्यतागत जुड़ाव को फिर से खोजने का मार्ग प्रशस्त करेगा. पवित्र शहर वाराणसी में ‘काशी-तमिल संगम’ का भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं.रामेश्वर की धरती से आने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए राज राजेश्वर की धरती को सजाया गया है।

वाराणसी के घाटों पर साज-सज्जा की तैयारियां पूरी

तमिल संगम को लेकर काशी नगरी में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर समेत वाराणसी के घाटों पर साज-सज्जा और तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। महीने भर चलने वाले कासी तमिल संगम का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री तिरुक्कुरल और कासी-तमिल संस्कृति पर पुस्तकों का विमोचन करेंगे. पीएम तमिलनाडु में मठ मंदिरों के आदिनम का सम्मान करेंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे। प्रधानमंत्री के तमिलनाडु के 200 से अधिक छात्रों के साथ बातचीत करने की भी संभावना है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button