Box Office Collection : बॉक्स ऑफिस पर Phone Bhoot की जमकर कमाई
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टार ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot) को ओपनिंग डे से ही ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वीकेंड का भी फिल्म को काफी बेनिफिट मिला है

नई दिल्ली। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टार ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot) को ओपनिंग डे से ही ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वीकेंड का भी फिल्म को काफी बेनिफिट मिला है और कमाई के मामले में जबरदस्त उछाल हुआ है. शनिवार और रविवार को बॉक्स ऑफिस पर ‘फोन भूत’ का कलेक्शन अच्छा रहा. हालांकि ‘मिली’ और ‘डबल एक्सएल’ को वीकेंड का भी फायदा नहीं मिला.
‘फोन भूत’ की तीसरे दिन की कितनी रही कमाई
कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर स्टारर फोन भूत ने कमाई के मामले में दूसरे दिन 35% की छलांग लगाई. फोन भूत के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 2.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वही दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 2.75 करोड़ कमाए. जबकि लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले रविवार को लगभग 3.05 करोड़ रुपये की कमाई की है
‘फोन भूत’ कलेक्शन
- पहला दिन – 2.05 करोड़ रुपये
- दूसरा दिन -2.75 करोड़ रुपये
- तीसरा दिन-3.05 करोड़ रुपये
- कुल कलेक्शन- 7.85 करोड़ रुपये
फिल्म में ‘भूत’ बनकर कैटरीना कैफ ने लोगों को हंसाया
फिल्म ‘फोन भूत’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कैटरीना एक भूतनी के किरदार में हैं, जबकि ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी वो लोग हैं जो भूत पकड़ने के मिशन पर हैं. फिल्म को गुरमीत ने डायरेक्ट किया है और एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले इसे निर्मित किया गया है. बता दें कि मेकर्स ने फिल्म को देशभर में करीब 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया है. जबकि विदेशों में फिल्म को 500 स्क्रीन्स पर जारी किया गया था.बता दें कि ‘फोन भूत’ के साथ 4 नवंबर को फिल्म ‘मिली’ और ‘डबल एक्सएल’ भी रिलीज हुई हैं. इन दोनों ही फिल्मों को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.