CHHATTISGARHHEADLINESLifestylePoliticsPRAYAGRAJpunjabStoriesTelevisionTop StoriesUTTARPRADESHVideosWeatherअयोध्याअलीगढ़उत्तर प्रदेशउत्तराखंडउन्नावकृषि मंत्रक्राइमग़ाज़ियाबादगुजरातगोरखपुरजरूर पढ़ेटेक न्यूज़ताजा खबरदिल्लीदेशफ़िरोज़ाबादफोटोग्राफीबड़ी खबरबुलन्दशहरभाग्यफलभ्रष्टाचारमनोरंजनमिर्ज़ापुरमैनपुरीराज्यलखनऊवाराणसीविदेशविश्व समाचारसियासत
Trending

संसद की रार ,बायकॉट की मार , उद्घाटन बायकॉट में विपक्षी एकता

इस समय देश में एक ट्रेंड बन गया है कि अगर भारतीय जनता पाट्री (BJP) कोई प्रोजेक्ट , कोई इमारत या ये कहें कोई कॉन्सेप्ट देश में ला रही है तो विरोध में विपक्षी एकता साफ नजर आ रही है. जी हां एक बार फिर नई संसद के भवन के उद्घाटन में विपक्ष की 19 पार्टियों ने शामिल होने से इन्कार कर दिया है.नए संसद भवन के इनॉग्रेशन का 19 दल बायकॉट करेंगे . बुधवार को एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में 19 पार्टियां ने बायकॉट करने की जानकारी दी.बयान में कहा गया ,’जब संसद से लोकतंत्र की आत्मा को ही खींच लिया गया हो, ऐसे में हमें नई इमारत की कोई कीमत नजर नहीं आती’


पीएम मोदी 28 मई को संसद के नए भवन का उद्घाटन करेंगे लेकिन राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे पहले ही कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से करवाने की मांग कर चुके हैं . इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने आज सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, ‘नए संसद भवन को 60,000 श्रमयोगियों ने रिकॉर्ड समय में बनाया है। इसलिए पीएम इस मौके पर सभी श्रमयोगियों का सम्मान भी करेंगे। राजनीति तो चलती रहती है। हमने सबको आमंत्रित किया है। हमारी इच्छा है कि सभी इस कार्यक्रम में हिस्सा लें
जो 19 पार्टियां बायकॉट में शामिल हैं उनके नाम कुछ इस तरह हैं- कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP), तृणमूल कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK),राष्ट्रीय जनता दल (RJD), जनता दल-यूनाइटेड (JDU), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), समाजवादी पार्टी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना गुट, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, झारखंड मुक्ति मोर्चा, करेला कांग्रेस मनी, विदुथलाई चिरूथाइगल कच्छी, राष्ट्रीय लोक दल, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और रेवॉल्युशनरी सोशलिस्ट पार्टी अन्य मरूमलारची द्रविड मुनेत्रद कडगम (MDMK) इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बनेंगे

कुछ बड़े नेताओं ने बायकॉट के संबध में बयान दिये

संजय राउत बोले- हमारी संसद ऐतिहासिक है. यह अभी सौ साल चल सकती है. इसे बनाने में RSS और भाजपा का कोई हाथ नहीं है. अब नई इमारत बनाकर उसमें शिला लगाई जाएगी कि इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने किया है. इसी के लिए इतना खर्चा हो रहा है. चलो ये भी ठीक है .यह पॉलिटिकल इवेंट PM के लिए प्रयोजित है

TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी संसद की नई बिल्डिंग का राष्ट्रपति द्वारा उद्घाटन नहीं करने पर उनका अपमान बताया

आप नेता संजय सिंह ने कहा, AAP भी इनॉग्रेशन का बॉयकाट करेगी। क्योंकि पीएम ने राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किया .

CPI नेता डी राजा ने भी कहा कि उनकी पार्टी उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होगी। CPI(M) ने भी इस समारोह का बहिष्कार करने की घोषणा की है

कांग्रेस ने कहा- 28 मई को हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर की जयंती है। इसी दिन नए संसद भवन का उद्घाटन करना राष्ट्र निर्माताओं का अपमान है

फिलहाल 862 करोड़ रुपए में बने नए संसद भवन का काम पूरा हो गया है. प्रधानमंत्री ने 10 दिसंबर 2020 को इसकी आधारशिला रखी थी. नए संसद भवन का निर्माण 15 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था. इस बिल्डिंग को पिछले साल नवंबर में पूरा हो जाना था. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनी ये बिल्डिंग प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसे 28 महीने में बनाया गया.
अब देखना ये होगा कि भारतीय जनता पाट्री (BJP)प्रोजेक्ट का विरोध ट्रेंड जारी रहता है या प्रधानमंत्री किसी तरह इस मुद्दे पर विपक्ष को साधने में कामयाब हो जाते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button