विदेशविश्व समाचारसियासत

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा बयान, पाकिस्तान को बताया सबसे खतरनाक देश

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पाकिस्तान को खतरनाक देश करार दिया है। बाइडन ने एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने इटली और हंगरी जैसे देशों पर भी हमला बोला।

अमेरिकी राष्ट्रपति मध्यावधि चुनाव के लिए एक फंड जुटाने के कार्यक्रम में अपना संबोधन दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है।

बता दें कि जो बाइडन लगातार रूस-यूक्रेन युद्ध में व्लादिमिर पुतिन के समर्थन करने वाले देशों पर बयान देते रहे हैं। इसी कड़ी में बाइडन तीनों देशों पर जमकर बरसे। उन्होंने पाकिस्तान को लेकर कहा कि इस देश ने बिना किसी सामंजस्य के परमाणु हथियार जुटा रखे हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पास अभी 165 परमाणु हथियार हैं और पाकिस्तान लगातार इनकी संख्या बढ़ाने में लगा हुआ है। माना जा रहा है कि 2025 तक पाकिस्तान के पास लगभग 200 परमाणु हथियार हो जाएंगे।

अब जो बाइडन के इस बयान से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। बाइडन के बयान की टाइमिंग काफी अहम मानी जा रही है। हाल ही में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा अमेरिका दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी रक्षा मंत्री के साथ मुलाकात भी की थी। बाजवा और अमेरिकी रक्षा मंत्री के मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा था। हालांकि, अब बाइडन के बयान से एक बार फिर अमेरिका-पाकिस्तान के रिश्तों में कड़वाहट देखने को मिल रही है। जो बाइडन के बयान पर पाकिस्तानी आक्रोशित हो गए हैं। इमरान खान के समर्थक बाइडन के बयान पर नाराजगी जाहिर की है।

इस दौरान बाइडन ने हंगरी पर भी निशाना साधा। उन्होंने हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान को लेकर बयान दिया। हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का काफी करीबी माना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button