बिहार ( Bihar ) में मुख्यमंत्री Nitish Kumar की सभा में जमकर हंगामा हुआ। सभा में जमकर कुर्सियां चलीं। यहां सीटीईटी अभ्यर्थी नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें वहां से हटने के लिए कहा। इसी बात पर वो हंगामा करने लगे। जनसभा में मौजूद कार्यकर्ताओं ने कुर्सी मारकर अभ्यर्थियों को भगाया।
मंच से कैंडिडेट्स को मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने कहा कि यहां चुनाव हो रहा है ये सब नहीं मत कीजिए। सरकार सबका कल्याण करेगी। जितना तेजी से काम हो रहा है तो उसकी चिंता मत कीजिए। तेजस्वी यादव ने भी आश्वासन दिया कि सब हो गया है। आप लोग चिंता मत कीजिए।
नीतीश ने की मनोज कुशवाहा को जिताने की अपील
कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar ) ने कहा कि मनोज कुशवाहा को सात दलों का समर्थन है। घर-घर जाकर सबकी बात सुन रहे हैं। सरकार सबका कल्याण करेगी। जितना तेजी से काम हो रहा है तो उसकी चिंता मत कीजिए।
काम तो सरकार करती रहेगी और करती रहती है। कौन इलाका है तो जिसमें सरकार ने काम नहीं किया हैं। 39 पंचायत की जगह सीएम ने 29 पंचायत कहा। फिर माफी मांगी। ये सबसे बड़ी पंचायत है।
हमने जो कहा कर के दिखाया
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लोगों से मनोज कुशवाहा को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि सब लोग एकजुट हो चुके हैं। सभी भाजपा से हिसाब करना चाहते हैं। जो लोग समाज में जहर बोने और ठगने का काम करना चाहते हैं। उनके खिलाफ हम एकजुट हुए हैं। बिहार का हर एक काम होगा। जब तक सीएम नीतीश जी हैं।
हमने वादा किया था की सरकार में आयेंगे तो दस लाख नौजवानों को रोजगार देने का काम करेंगे। लेकिन, हमारे मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान से ऐलान किया की बीस लाख लोगों को नौकरी देंगे। और सभी को नौकरी मिलेगी। हर विभाग में बहाली होने जा रहा है। शिक्षा, पुलिस और स्वास्थ्य सभी विभाग में बहाली होने जा रहा हैं।
यहां भी पढ़े : Shraddha Murder Case : अब होगा श्रद्धा के 35 टुकड़ों का हिसाब ?