NationalPoliticsTop Storiesदेश

उपचुनावों के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, आजमगढ़ से Nirahua को उतारा

कई दिनों के सस्पेंस के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश से घनश्याम लोधी और दिनेश लाल यादव(Nirahua), त्रिपुरा से सीएम माणिक साहा, दिल्ली से राजेश भाटिया और गंगोत्री कुजूर झारखंड से चुनाव लड़ेंगे।

BJP ने रामपुर सीट पर घनश्याम लोधी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं आजमगढ़ लोकसभा सीट पर पार्टी ने भोजपुरी स्टार और पूर्व प्रत्याशी Nirahua को टिकट दिया है। आजमगढ़ से कमल निशान पर चुनाव लड़ चुके Nirahua ने इस घोषणा से पहले ही वोट मांगना शुरू कर दिया था। Nirahua ने शुक्रवार (3 जून) को ट्विटर पर पोस्टर जारी करते हुए कमल निशान पर वोट देने की अपील की थी। उन्होंने लिखा, ”जाति धरम ना कवनो भरम ना कवनो मनबढ़ के लिए। कमल के बटन दबईह भैया अपने आजमगढ़ के लिए।”

रामपुर लोकसभा सीट से खाली हुई BJP ने उपचुनाव के लिए घनश्याम लोधी को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की ओर से खाली की गई रामपुर लोकसभा सीट पर वॉकओवर देने का फैसला किया है, जो विधानसभा के लिए चुने गए हैं। सूत्रों के अनुसार, खान के परिवार के किसी सदस्य के रामपुर लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें – गर्मी का आतंक, Delhi में चलेगी झुलसाने वाली लू

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button