सास का हाथ थामे नजर आए Nick Jonas , तस्वीरें Social Mediaपर वायरल
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती हैं। हालांकि दिवाली सेलिब्रेशन से पहले निक और उनकी सास मधु चोपड़ा की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। दरअसल, तीनों को (प्रियंका, निक और मधु) हाल ही में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया।

नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती हैं। हालांकि दिवाली सेलिब्रेशन से पहले निक और उनकी सास मधु चोपड़ा की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। दरअसल, तीनों को (प्रियंका, निक और मधु) हाल ही में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान निक अपनी सास का हाथ थामे नजर आए। वहीं प्रियंका ने भी सामने से आकर दोनों के साथ फोटोज क्लिक कराईं।
तस्वीरों में प्रियंका और उनकी मां मधु को एथनिक ड्रेस में देखा जा सकता है। वहीं, निक पूरी तरह ब्लैक ड्रेस में नजर आए। बता दें कि निक और मधु के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। लोग सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत सुंदर तस्वीरें हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हम हर उस शख्स से प्यार करते हैं जो अपनी सास से प्यार करता है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इंसान को ऐसा ही होना चाहिए।’ इसके अलावा बहुत से यूजर्स इन फोटोज पर कमेंट के जरिए अपना प्यार बरसा रहे हैं।
बता दें कि दिवाली पर पटाखे न जलाने का एलान करने की वजह से प्रियंका को जमकर ट्रोल किया गया था। सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं जिनमें वह धुम्रपान करती हुई दिखी थीं। इन फोटोज के सामने आने के बाद लोग प्रियंका पर दोहरे मापदंड का आरोप लगा रहे थे।
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका बॉलीवुड से ज्यादा इन दिनों हॉलीवुड के प्रोजेक्ट में नजर आती हैं। आखिरी बार वह मैट्रिक्स रिसरेक्शन में नजर आई थीं। वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी में दिखने वाली हैं।