
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में प्रतिबंधित संगठन पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापे मारे हैं। यह कार्रवाई लखनऊ, कानपुर, आजमगढ़ और सहारनपुर में की जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई प्रतिबंधित पीएफआई से जुड़े लोगों की गतिविधियों को देखते हुए की जा रही है। कुछ स्थानों पर एनआईए के साथ यूपी एटीएस को भी साथ में लेकर छापे मारे गए हैं।इससे पहले भी एनआईए ने देश भर में पीएफआई के 100 से अधिक स्थानों पर छापे मारकर बड़ी संख्या में लोगों को हिरासत में लिया था। इसमें यूपी से 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया था जिनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई कर छोड़ दिया गया।
Tags
ed raids pfi in money laundering case ed raids pfi leaders in kerala kerala raids latest news india nia conducts raids in bihar nia raid across country nia raids nia raids at nizamabad nia raids in ap nia raids in ap and telangana nia raids in bihar nia raids in darbhanga nia raids in nellore nia raids in telangana nia raids latest news nia raids pfi popular front of india popular front of india scam raids in kerala social democratic party of india