DELHIHEADLINESLifestyleNationalPoliticspunjabStoriesTelevisionTop Storiesजरूर पढ़ेटेक न्यूज़ताजा खबरदिल्लीदेशबड़ी खबरविश्व समाचारसियासत
Trending
गुरु 317 दिन बाद आजाद, पटियाला जेल से बाहर आते ही सिद्धू ने मान को बताया अखबारी CM, बोले लोकतंत्र आज बेड़ियों में

पंजाब कांग्रेस के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू जेल से रिहा हो गए ,317 दिन बाद पटियाला सेंट्रल जेल से बाहर आते ही सिद्धू ने हर मुद्दे पर अपने ही अंदाज में बैटिंग की जहाँ उन्होंने राहुल गांधी को क्रांतिकारी बताया तो पंजाब के वर्तमान CM भगवंत मान को अखबारी CM कहा, सिद्धू ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि कानून-व्यवस्था के बहाने पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है .
सिद्धू की बैटिंग की बड़ी बातें
- राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने पर कहा- लोकतंत्र आज बेड़ियों में है, संस्थाएं गुलाम हैं
- राहुल गांधी क्रांति हैं जो केंद्र सरकार की जड़ें हिलाकर रख देगा
- राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के पूर्वजों ने देश को आजाद कराया है
- सिद्धू ने पंजाब के ताजा हालात को लेकर पंजाब के CM भगवंत मान पर हमला बोला
- सिद्धू ने कहा- भगवंत मान ने पंजाब में सपने और झूठ बेचा
- पंजाबियों को मूर्ख बनाया, आज वह अखबारी मुख्यमंत्री बनकर बैठ गया है
- मेरी सिक्योरिटी विड्रॉ करने की बात की, एक सिद्धू मरवा दिया, 2 और मरवा दो, मैं डरता नहीं हूं .
- बरगाड़ी बेअदबी पर मैंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाया, उसके इंसाफ का क्या हुआ?
- रेत और शराब से 60 हजार करोड़ की कमाई कहां गई?
- सिद्धू ने पंजाब के हालात को लेकर केंद्र सरकार को भी कटघरे में लिया
- सिद्धू ने कहा- पंजाब इस देश की ढाल है, उसे तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश की जा रही है।
- सिद्धू ने कहा-जहां-जहां अल्पसंख्यक बहुमत में हैं, केंद्र की सरकार साजिश करती है .
- सिद्धू ने कहा-पहले लॉ एंड ऑर्डर की प्रॉब्लम क्रिएट की जाती है, फिर उसे दबाने के प्रयास में कहा जाता है कि हमने शांत कर दिया
- सिद्धू ने पंजाब में BSF का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने को लेकर भी सवाल उठाते हुए पंजाब CM से पूछा कि यह क्या डील है?
- सिद्धू से अमृतपाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधे कुछ न कहते हुए इसे पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर से जोड़ा
- सिद्धू ने कहा कि पिछले साल कत्ल किए गए पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर जाकर इस पर बोलेंगे
- सिद्धू ने कहा कि पंजाब को कमजोर करोगे तो खुद कमजोर हो जाओगे .
- सिद्धू ने कहा कि मेरी पत्नी कैंसर से पीड़ित है, मगर मेरे लिए राष्ट्रधर्म से बड़ा कुछ नहीं है .
- मुसीबत के समय मैं चट्टान की तरह हर कांग्रेसी के साथ खड़ा हूं .
सिद्धू का रोड रेज केस क्या है जिसमें भुगत रहे थे सजा
- साल 1988 पंजाब के पटियाला में गाड़ी पार्किंग को लेकर 65 वर्षीय गुरनाम सिंह से सिद्धू का विवाद हो गया .
- विवाद इतना बड़ा कि बात मारपीट पर पहुंची और सिद्धू ने गुरनाम सिंह की घूसों से पिटाई कर दी.
- घूसों की पिटाई गुरनाम सिंह झेल नहीं पाया और उसकी मौत हो गई .
- मृतक गुरनाम सिंह के परिजनों ने 2010 में एक चैनल के शो में सिद्धू द्वारा गुरनाम को मारने की बात स्वीकार करने की सीडी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की थी .
- रोड रेड से जुड़े मामले में सितंबर 1999 में पंजाब की निचली अदालत ने सिद्धू को बरी कर दिया था .
- लेकिन दिसंबर 2006 में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने IPC के सेक्शन 304-II के तहत सिद्धू और एक अन्य को गैर-इरादतन हत्या का दोषी करार देते हुए 3-3 साल कैद की सजा सुनाई .
- इस सजा के खिलाफ सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की .
- 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को गैर-इरादतन हत्या के आरोपों से बरी करते हुए IPC के सेक्शन 323 के तहत पीड़ित को चोट पहुंचाने का दोषी करार देते हुए एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया था
- इस फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गुरनाम सिंह के परिजनों ने रिव्यू पिटीशन दाखिल की
- इसी रिव्यू पिटीशन की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई
सिद्धू की पारियां
- अमृतसर से लोकसभा सदस्य रहे सिद्धू की असल पहचान क्रिकेट से है .
- उनके पिता सरदार भगवंत सिंह भी क्रिकेटर थे
- नवजोत सिद्धू ने कमेंट्री और TV में काफी नाम कमाया है
- सिद्धू ने 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू किया
- वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला
- सिद्धू ने कुल 51 टेस्ट मैच और 136 वनडे मैच खेले हैं
- उन्होंने टेस्ट में 3202 और वनडे में 4413 रन बनाए
- करीब 17 साल बाद 1999 में क्रिकेट से संन्यास लिया
- सिद्धू ने क्रिकेट के बाद टेलीविजन के छोटे पर्दे पर भी अपने हुनर की छाप छोड़ी
- कमेंट्री करने के अलावा वे रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रहे हैं
- ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज और कपिल शर्मा शो का भी वह हिस्सा रहे
- इसके अलावा उन्होंने मुझसे शादी करोगी और एबीसीडी 2 फिल्म में कैमियो किया
- पंजाबी फिल्म मेरा पिंड में भी उन्होंने एक्टिंग की
- सिद्धू ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अमृतसर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 2004 का लोकसभा चुनाव जीता
- 2017 में भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए
- उसी साल पंजाब विधानसभा चुनावों में पूर्वी अमृतसर सीट से उन्होंने 42 हजार 809 मतों के अंतर से चुनाव जीता
- 2021 में नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस ने अपना नया ‘कैप्टन’ यानि के प्रदेश अध्यक्ष बनाया
- वे पंजाब के पर्यटन मंत्री भी रह चुके हैं
- जेल से रिहा होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू फिर से सरगर्म होने वाले हैं
- जिसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई है
- नवजोत सिंह सिद्धू के मीडिया सलाहकार सुरिंदर डल्ला ने ट्वीट करके 4 माह पूर्व सिद्धू के जेल से रिहा होने के बाद की प्लानिंग के बारे में जानकारियां सांझा की थी
- ट्वीट मे सुरिंदर डल्ला ने कहा था पंजाब के हकों की पहरेदारी फिर होगी शुरू