BollywoodDELHIEntertainmentLifestyleNationalSportsStoriesVideosWeatherउत्तर प्रदेशउत्तराखंडजरूर पढ़ेटेक न्यूज़ताजा खबरदिल्लीदेशफोटोग्राफीबड़ी खबरमनोरंजनराज्यस्पोर्ट्स

समर ट्रिप के दौरान जरूर पैक करें स्टाइलिश लुक

समर वेकेशन पर स्टाइलिश लुक पाना चाहते हैं | तो आप यहां से भी फैशन एसेंशियल के लिए आइडिया ले सकते हैं| इन्हें आप आसानी से कैरी कर पाएंगे इसके साथ ये आपको स्टाइलिश लुक भी देंगे | गर्मियों की छुट्टियों में बहुत से लोग बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर घूमने जाते हैं. ऐसे में कोई हील स्टेशन की यात्रा का प्लान बनाता है तो कोई बीच या फिर विदेश यात्रा का प्लान बनाता है ऐसे में ट्रिप के दौरान सही फैशन एसेंशियल को पैक करना जरूरी है| ऐसे एसेंशियल जिनमें आपको स्टाइलिश लुक मिले | ऐसे एसेंशियल जिसमें आप कंफर्टेबल भी महसूस कर सकें ऐसे में आप यहां दिए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं| इन टिप्स से आपको फैशन एसेंशियल की पैकिंग करने और सामान को कैरी करने में कोई परेशानी नहीं होगी. साथ ही आप स्टाइलिश लुक भी ले पाएंगेआइए जानें आप कौन से फैशन एसेंशियल कैरी कर सकते हैं .

सनग्लासेस

सनग्लासेस जरूर रखें. ये फैशन स्टेटमेंट का काम करेंगे. इसके साथ ही आपकी आंखों को हानिकारक यूवी किरणों से बचाने में मदद करेंगे. आप किसी भी तरह के आउटफिट के साथ इन्हें स्टाइल कर सकते हैं. बोल्ड और ट्रेंडी फ्रेम को चुनें |

लाइटवेट ड्रेस

अपने साथ लाइटवेट ड्रेस कैरी करें. समर वेकेशन के लिए ये एक परफेक्ट विकल्प है. इसमें आपको कंफर्टेबल फील होगा. इसके साथ ही आप इन्हें आसानी से वियर कर पाएंगे. आप कॉटन और लिनन जैसे फैब्रिक के कपड़ों को चुन सकते हैं| ये गर्मियों के लिए सूटेबल फैब्रिक हैं. कैजुअल लुक के लिए आप सैंडल या स्नीकर्स टीमअप कर सकते हैं. आप स्विमसूट पैक कर सकते हैं. अपनी पसंद के अनुसार कलर और प्रिंट चुनें. ये लाइटवेट भी होते हैं. इसके साथ ही आपको कूल लुक भी देते हैं|

कंर्फेबल फुटवियर

अपने साथ कंर्फेबल फुटवियर जरूर कैरी करें आप सैंडल, फ्लिप-फ्लॉप और स्नीकर्स को अपने साथ कैरी कर सकते हैं. इस तरह के फुटवियर में आप कई तरह की एक्टिविटीज में आसानी से हिस्सा ले सकेंगे हाइकिंग बूट्स को पैक कर सकते हैं | ये आपको स्टाइलिश लुक देने के साथ काफी कंफर्टेबल भी होते हैं|
हैट
हैट चेहरे और सिर को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाने का काम करती है| ये आपको स्टाइलिश लुक भी देंगी अपनी पसंद के अनुसार इन हैट्स के विकल्प चुन सकते हैं | आप स्ट्रॉ हैट्स, फेडोरा या फिर बेसबॉल कैप्स भी चुन सकते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button