PoliticsTop Storiesक्राइमजरूर पढ़ेटेक न्यूज़ताजा खबरदेशबड़ी खबरविदेशविश्व समाचारसियासत
Trending

पाकिस्तान में बुलडोजर की गरज, दरवाजा तोड़ इमरान खान के घर में पुलिस घुसी, पेशी के लिए इस्लामाबाद कोर्ट पहुंचे , मुझे गिरफ्तार करने की साजिश- इमरान

पाकिस्तान,  इमरान के लाहौर वाले घर में पुलिस दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसी है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इमरान के घर के दरवाजा तोड़ने के लिए पुलिस ने बुलडोजर का भी इस्तेमाल करा है. पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इमरान के घर की छत से पुलिस के ऊपर फायरिंग भी  की गई है.

तोशाखाना केस में इमरान खान की मुश्किल कम होती दिखाई नही पड़ रही है. इमरान इस्लामाबाद कोर्ट में पेश होने के लिए घर से निकले थे. जिसके बाद इमरान को इस्लामाबाद टोल प्लाजा पर रोक लिया गया. किसी तरह जब वो वहां इस्लामाबाद के लिए निकले. तो उनके लाहौर वाले घर में पुलिस पहुंच गई. जिसके बाद  वहां मौजूद PTI कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. 

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान तोशाखाना मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद कोर्ट पहुंच गए हैं। इधर उनके निकलते ही पुलिस लाहौर में उनके घर जमान पार्क में घुस गई। यहां पुलिस ने बुलडोजर से गेट तोड़ा और घर के अंदर दाखिल हुई। इस दौरान पुलिस की PTI कार्यकर्ताओं से झड़प हुई। पुलिस ने PTI वर्कर्स पर लाठीचार्ज किया है और कई लोगों को गिरफ्तार किया।

जमान पार्क में पुलिस के पहुंचने पर इमरान ने ट्वीट कर कहा- पंजाब पुलिस मेरे पीछे से घर पहुंची है। मेरी बीवी वहां अकेली है। ये कार्रवाई किस कानून के तहत हो रही है। ये सब नवाज शरीफ के प्लान का हिस्सा है।

इस्लामाबाद जाते हुए इमरान खान ने एक वीडियो भी जारी किया. इस वीडियो में इमरान खान कह रहे हैं कि मेरे इस्लामाबाद पहुंचने पर वे मुझे गिरफ्तार कर लेंगे. इमरान ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी ‘लंदन प्लान’ का हिस्सा है. मेरी गिरफ्तारी नवाज शरीफ के कहने पर हो रही है. 

उन्होंने कहा, मैं पहले भी इस्लामाबाद की अदालत में पेश होने जा रहा था. इमरान ने कहा, पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला किया, जहां बुशरा बेगम अकेली हैं. ये किस कानून के तहत कर रहे हैं? यह लंदन योजना का हिस्सा है, जहां भगोड़े नवाज शरीफ को एक नियुक्ति पर सहमत होने के एवज में सत्ता में लाने की प्रतिबद्धता जताई गई थी.

राजधानी में भारी सुरक्षा, धारा 144 लागू

इस्लामाबाद में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने शहर में धारा 144 लगा दी है। पाकिस्तान के दूसरे शहरों से करीब एक हजार पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए इस्लामाबाद बुलाया गया है। जुडीशियल कॉम्प्लेक्स के पास मौजूद किसी गार्ड को भी कोई हथियार रखने की इजाजत नहीं है। वहां से गुजरने वाले सभी लोगों का ID कार्ड भी चेक किया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस ने इलाके में कंटेनर्स भी रखे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button