Nationalजरूर पढ़ेदेश

Morbi Case Update : मोरबी दर्दनाक हादसे के बाद बड़ा खुलासा, 9 आरोपी गिरफ्तार

गुजरात के मोरबी में बीते दिनों दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 134 लोगों की जान चली गई, काफी संख्या में लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

नई दिल्ली ।  गुजरात के मोरबी में बीते दिनों दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 134 लोगों की जान चली गई, काफी संख्या में लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां घायलों का इलाज चल रहा है. हाल ही में नरेंद्र मोदी ने मोरबी का दौरा कर घायलों से मुलाकात कर शोक जताकर गहरी सवेंदना जाहिर की. जांच के आदेश दिए. जानकारी के मुताबिक इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इन सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के दौरान कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एम जे खान की कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रॉसिक्यूशन पक्ष ने कोर्ट को बताया कि जिस कॉन्ट्रैक्टर ने ब्रिज की मरम्मत का ठेका लिया था, उसके पास कॉन्ट्रैक्ट लेने की भी योग्यता नहीं थी। साथ ही फॉरेंसिंक टीम की रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है। सबसे बड़ी बात है कि ब्रिज की मरम्मत के दौरान सिर्फ फ्लोर को चेंज किया गया, केबल ब्रिज पुराना है। ब्रिज की पुरानी केबल नए फ्लोर का वजन उठाने में सक्षम नहीं थी।

इसको लेकर म्‍युनिसिपैलिटी का भी बयान आया था। चीफ ऑफिसर संदीपसिंह जाला ने कहा था कि हमने कुछ महीने पहले मेंटेनेंस और ऑपरेशंस के लिए इसे ओरेवा ग्रुप को 15 साल के लिए दिया था। रेनोवेशन वर्क पूरा होने के बाद पुल खोला गया था लेकिन लोकल म्‍युनिसिपैलिटी ने कोई फिटनेस सर्टिफिकेट जारी नहीं किया था।

मोरबी में ब्रिज टूटने से हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 136 से ज्यादा हो गई है वहीं, घायलों की संख्या 143 पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कर्मियों ने 170 लोगों का रेस्क्यू किया है। पीएम मोदी भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मृतकों के परिवार से मिलकर शोक संवेदनाएं प्रकट की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button