एक बार फिर मदर डेयरी ने अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी (Milk Price Hike) कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बढ़े हुए दाम मंगलवार से दिल्ली-एनसीआर मार्केट में लागू कर दिये जायेंगे। बताते चलें कि दूध की कीमतों में इस बार लगभग 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। बता दें मदर डेयरी ने लागत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए दाम बढ़ाए हैं। वहीं सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात यह है कि अब तक मदर डेयरी ने इस साल के अंत तक लगभग 5वीं बार दूध के दामों में बढ़ोतरी की है।ऐसे में देखा जाए तो कहीं ना कहीं दिल्ली-एनसीआर में वर्तमान में मदर डेयरी कंपनी दूध की एक बड़ी सप्लायर है। जो लगभग रोजाना करीब 30 लाख लीटर दूध की सप्लाई करती है।
फुल क्रीम दूध के दाम में भी हुई बढ़ोतरी
मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत दो रुपए बढ़ाकर अब 66 रुपए प्रति लीटर कर दी है, जबकि टोंड दूध की कीमत 51 रुपए से बढ़ाकर 53 रुपए प्रति लीटर कर दी है। बता दें डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपए से बढ़ाकर अब 47 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है। मदर डेयरी ने गाय के दूध और टोकन (बल्क वेंडेड) दूध के प्रकारों की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं।
कच्चे दूध की कीमत में 24% की बढ़ोतरी
मदर डेयरी ने डेयरी किसानों से कच्चे दूध की कंपनी की खरीद लागत में इजाफे को कीमतों में बढ़ोतरी का जिम्मेदार ठहराया। कच्चे दूध की खरीद कीमतों में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 24% की बढ़ोतरी हुई है। दूध की कीमतों में बढ़ोतरी से घरेलू बजट प्रभावित होगा।
पिछली बार 21 नवंबर को बढ़े थे दाम
कंपनी ने इस साल कीमतों में कई बार बढ़ोतरी की है। पिछली बार बढ़ोतरी 21 नवंबर को हुई थी, जब उसने दिल्ली-एनसीआर के बाजार में फुल क्रीम दूध की कीमतों में 1 रुपए प्रति लीटर और टोकन मिल्क में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इससे पहले, मदर डेयरी ने अक्टूबर में दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ अन्य बाजारों में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।
xvideos
Brazzer
xnxx
xhamster
xvideos
porn
xnxx
xxx
sex việt
Phim sex
tiktok download
mp3 download
MP3 download
sex viet
American porn
porn
One Arm Bandit