
ED की टीम दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को लेकर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच गई है। कोर्ट में ED के वकील हुसैन पक्ष रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरी साजिश विजय नायर ने रची थी।
बाद में विजय, सिसोदिया, के कविता और कई अन्य लोगों ने मिलकर रची थी। साउथ ग्रुप ने आप नेताओं को करीब 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी। विजय ये दिखाना चाहता था कि वह शराब नीति को कैसे प्रभावित कर सकता है। उसने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की तरफ से सारी डील की।
3 दिन पूछताछ के बाद ED ने 9 मार्च को देर शाम सिसोदिया को अरेस्ट किया था। इसके बाद जांच एजेंसी ने कोर्ट से उनकी 10 दिन की हिरासत मांगी थी।इसके पहले CBI ने 26 फरवरी को उन्हें अरेस्ट किया था। इस मामले में मनीष की जमानत याचिका पर दोपहर 2.30 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में ही सुनवाई होगी। 7 दिन की CBI रिमांड के बाद कोर्ट ने 6 मार्च को सिसोदिया को 20 मार्च (14 दिन) की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा था।
ED ने बताया था कि नई शराब नीति बनाने में साउथ दिल्ली के व्यापारियों से 100 करोड़ की रिश्वत ली गई थी। इस मामले में ED ने 6 मार्च को हैदराबाद के बिजनेसमैन अरुण रामचंद्र पिल्लई और अमनदीप ढल को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में इन आरोपियों ने सिसोदिया का नाम लिया था। ED की टीम इन्हीं दो आरोपियों के साथ तिहाड़ पहुंची थी
दिल्ली शराब नीति केस में तेलंगाना के CM केसीआर की बेटी के कविता को भी ED ने 11 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। ED ने पहले के कविता को 9 मार्च के लिए समन किया था। इस पर कविता ने एजेंसी से एक हफ्ते का समय मांगा था।
कविता ने यह भी कहा था कि वे जांच में पूरा सहयोग करेंगी। भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता कविता के अनुरोध को स्वीकार कर ED ने उन्हें नया समन जारी किया है। इससे पहले 12 दिसंबर को कविता से CBI हैदराबाद में करीब 7 घंटे पूछताछ कर चुकी है।