मिलिए एक ऐसे परिवार से जो बिजली होने पर भी जी रहा मोमबत्ती की रोशनी में!
53 साल के शैडर टोडोरो नाम के शख्स ने अपने घर के अंदर बिजली का इस्तेमाल करने पर रोक लगा रखी हैं। परिवार के सभी सदस्य घर में बिजली होते हुए भी लाइट नहीं जलाते हैं

दुनिया में जहाँ लोग बिजली के कट जाने से परेशान हो जाते हैं। जिससे बचने के लिए लोग घरो में बैटरी तो कुछ लोग सोलर का भी इस्तेमाल करने लगे है ,वहीं बिजली के भारी-भरकम बिल से भी लोगों को हर महीने दो -चार होना पड़ता है। जिससे गर्मियों में बिल चुकाने में हमारा सिर दर्द हो जाता है, वहीं इससे परे आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में भी बताने जा रहे हैं , जहां लोग बिजली के बढ़ते बिल से इतने परेशान हैं कि घर में टॉर्च जलाकर घूमते हैं, साथ ही साथ उससे लिए बकायदे पालिसी भी बना रखी हैं। हम बात कर रहे हैं एक ऐसे ब्रिटिश परिवार की, जो 21वीं सदी में भी 18वीं सदी वाली ज़िंदगी जी रहा हैं।
53 साल के शैडर टोडोरो नाम के शख्स ने अपने घर के अंदर बिजली का इस्तेमाल करने पर रोक लगा रखी हैं। परिवार के सभी सदस्य घर में बिजली होते हुए भी लाइट नहीं जलाते हैं। और घर के सभी काम मोमबत्ती के उजाले में ही किए जाते है। आपको बता दें कि टोडोरो फैमिली अपने घर में उस दौर में जीती हैं, जिस दौर में लोगों के पास बिजली कि सुविधा ना के बराबर होती थी। जिसमें लोगों के पास बिजली की एक्सेसबिलिटी इतनी ज्यादा नहीं होती थी। ऐसे में अब सवाल यह उठता हैं कि ऐसा क्यों ? जिसका जवाब सीधा और साफ़ हैं ,जी हाँ पूरा परिवार अपने बढ़ते बिजली के बिल को लेकर इतना परेशान हो गया था कि बाद में परिवार ने मिलकर इसका समाधान निकाला। समाधान भी ऐसा जो लोगों के होश उड़ा दें। ऐसा कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि कोई भला कैसे अपने बिजली बिल को कम करने के लिए मोमबत्ती में जीना शुरू कर सकता हैं लेकिन ऐसा मुमकिन कर दिखाया हैं टोडोरो परिवार ने। जिन्होंने एक पालिसी के तहत मोमबत्ती में जीना शुरू कर दिया हैं। जो बदस्तूर जारी भी हैं।
कड़ाके कि सर्द होने के बावजूद हफ्ते में एक बार गर्म करते हैं घर
मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो शैडर टोडोरो ने अपने घर के अंदर ‘नो इलेक्ट्रिसिटी एट होम’ पॉलिसी बना रखी हैं। जिसके तहत उसके परिवार के लोग अपने सिर पर एक खास हेडटार्च लगाए रहते हैं, ताकि वो देख सके। वहीं हफ्ते में बस एक ही बार उनके घर में हीटिंग की जाती है, बाकी वक्त सभी सदस्य कोट और ब्लैंकेट पहनते है। यहां तक कि घर के ज्यादातर काम मोमबत्ती के उजाले में ही होते है। टोडोरो की 49 साल की योगा टीचर पत्नी मोडा और उनके 14 और 20 साल के बेटे भी इसमें उनका पूरा सहयोग करते है।
‘नो इलेक्ट्रिसिटी एट होम’ पॉलिसी से बचाया 3 लाख 60 हज़ार तक का बिल
ब्रिटेन में जाड़े के मौसम में बिजली का बिल यहां के लोगों के लिए बड़ी समस्या हैं। ऐसे में हर कोई इसे कम करने के लिए अपने तरीके निकालता हैं। टोडोरो के परिवार ने हेडटॉर्च के ज़रिये अपने घर में 3 लाख 60 हज़ार से ज्यादा बिल बचाया है। घर के लोग टीवी भी कम देखते हैं और लाइट जलाए बिना ही हेडटॉर्च से सारे काम कर लेते हैं। उनके एक हेडटॉर्च की कीमत 800 रुपये से थोड़ी ज्यादा हैं। परिवार वालों का कहना है कि ये आसान नहीं है क्योंकि घर में अंधेरा रहता है।