
मध्यप्रदेश के उज्जैन में दिसंबर माह में अलमारी का लॉक ठीक करने के बहाने 15 लाख रुपए की 27 अंगूठी चुराने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 10 लाख रुपए की 17 अँगूठिया भी जब्त हुई है । जबकि एक आरोपी फरार है।
दिनांक 26-12-2022 को थाना नानाखेड़ा स्थित अर्पिता कॉलोनी निवासी ज्योतिषाचार्य अरविंद सोनी ने रिपोर्ट लिखवाई थी कि उक्त दिन वे घर में अकेले थे इस दौरान तीन लोग अलमारी की चाबी बनवाने की आवाज लगा रहे थे। इस दौरान उन्होंने दोनों को घर में अपनी अलमारी की चाबी बनवाने के लिए बुलवा लिया। दोनों आरोपी ने सोनी को बातो में उलझाकर अलमारी में रखी सोने और डायमंड की 27 अंगूठी और एक सोने का सिक्का एवं नगदी 65000/- रुपये लेकर फरार हो गए थे। आरोपी सोनी के घर से करीब 15 लाख रुपये का चुराकर ले गये। जिस पर थाना नानाखेड़ा में अपराध क्रमांक 740/22 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।
सीसीटीवी साइबर की मदद से पकड़ाए
पुलिस ने सीसीटीवी और साइबर की मदद से घटना वाले दिन के फोन कॉल्स खंगाले जिसमे एक गुजरात और एक इंदौर सहित एक अन्य आरोपी देवास का मिला। घटना को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्य को मंगलवार पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें एक आरोपी का नाम गुरु दयाल बताया गया है जो की इंदौर निवासी है। पुलिस ने 10 लाख रुपए की 17 अंगुठियां (सोने एवं हीरे की ) जब्त की गई है। घटना में शामिल गुजरात निवासी अन्य आरोपी की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी अंतरराज्यीय बदमाश है। जिसके विरुद्ध विभिन्न जिलों एवं राज्यों में प्रकरण पंजीबद्ध है।