CrimePoliticsसियासत

मध्य प्रदेश: मुस्लिम युवक के साथ मॉब लिंचिंग,वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के खंडवा में मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है । बता दें लगातार सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

मध्य प्रदेश के खंडवा में मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है । सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग एक युवक को बुरी तरह मारते नजर आ रहे हैं । वायरल वीडियो खंडवा का बताया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि हिन्दू संगठन के लोगों ने युवक का अपहरण कर उसके साथ मॉब लिंचिंग की है । वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए खंडवा पुलिस ने बताया कि 3 जनवरी को छेड़छाड़ की एक घटना की शिकायत हुई थी। जिसमें आरोपी के विरुद्ध लड़की के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज किया गया था । वहीं लड़के की शिकायत पर भी अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया था। लेकिन वीडियो अब सामने आया है । वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी, साथ ही अन्य धाराओं में मामला भी दर्ज किया जाएगा । इधर मुस्लिम संगठन ने भी रोष जताते हुए इस मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

वहीं अब सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर युवक के साथ हुई मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए खंडवा एस.पी. विवेक सिंह ने कहा कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस मामले में पूर्व में ही एक एफ.आई.आर. दर्ज की जा चुकी है । पीड़ित युवक उस समय मारपीट करने वाले लोगों को पहचानता नहीं था इसलिए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, किंतु अब यह वीडियो मिला है । वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

मुस्लिम संगठनों ने जताया रोष

बता दें कि वायरल वीडियो के बाद मुस्लिम पक्ष के लोग भी पुलिस अधीक्षक के पास ज्ञापन लेकर पहुंचे और उन्होंने इस तरह की हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है । खंडवा शहर काजी सैय्यद निसार अली ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहा पीड़ित युवक ग्राम सिहाड़ा का एक छात्र है जो शहर के एस.एन. कॉलेज में पड़ता है । उसके खिलाफ षड्यंत्र कर केस दर्ज करवाया गया है और उसे पकड़ कर एक मॉल के बेसमेंट में ले जाकर मारपीट की गई है । मारपीट करने वाले हिंदू संगठन के लोग हैं । युवक को बेरहमी से मारा जा रहा है । शहर काजी ने कहा कि युवक को सिर्फ इसलिए मारा गया क्यों कि वह मुस्लिम है और उस पर झूठे इल्जाम लगाए गए और फिर मारपीट का वीडियो वायरल कर दिया गया है । हम ने मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ अपहरण और मोब लिंचिंग का मामला दर्ज किया जाए । हालाँकि हमें पुलिस अधीक्षक से आश्वासन मिला है कि ऐसा करने वाले युवकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button