CHHATTISGARHDELHIEntertainmentHEADLINESNationalpunjabSportsStoriesTelevisionTop StoriesUTTARPRADESHउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुजरातजरूर पढ़ेटेक न्यूज़ताजा खबरदिल्लीदेशबड़ी खबरराज्यविदेशविश्व समाचारस्पोर्ट्स
यशस्वी के यश और चहल के रिकॉर्ड्स से राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर

FM NEWS-इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हरा दिया इस जीत से राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई. मैच का आकर्षण रही यशस्वी जायसवाल की विस्फोटक पारी जिसने 13 गेंद में फिफ्टी पूरी कर 98 रन की नॉटआउट पारी खेली और टीम को 41 गेंद बाकी रहते जीत दिला दी . इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का सबसे तेज पचासा ठोक यशस्वी ने अपने यश से भारतीय टीम में शामिल होने के लिए दस्तक दे दी है. अब देखना ये होगा कि ये प्रतिभावान खिलाड़ी कब ब्लू जर्सी में खेलता दिखता है
150 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान को यशस्वी जायसवाल ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। पारी की शुरुआती 2 गेंदों पर ही 2 छक्के लगाने के बाद उन्होंने पहले ओवर से 26 रन बटोरे। दूसरे और तीसरे ओवर में भी उन्होंने बड़े-बड़े शॉट्स लगाए और 13 ही गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। यशस्वी 47 बॉल में 98 रन के स्कोर पर नॉटआउट रहे .
यह IPL इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी रही। उनसे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल और पैट कमिंस के नाम था। राहुल ने 2018 और कमिंस ने 2022 में 14 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था .
वहीं भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उनके 143 मैचों में 187 विकेट हो गए हैं। चहल के बाद वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो 183 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। चहल इस सीजन के भी टॉप विकेट टेकर बन गए हैं। उनके नाम 12 मैचों में 21 विकेट हैं . 4 विकेट लेकर युजवेंद्र चहल ने भी राजस्थान की जीत में अहम भूमिका निभाई मिडिल ओवर्स में राजस्थान से युजवेंद्र चहल ने KKR को बैटर्स को खुलकर खेलने नहीं दिया। उन्होंने 4 विकेट लिए और कोलकाता 20 ओवर में 149 रन ही बना सकी .
पावरप्ले में ही बटलर का विकेट गंवाने के बाद यशस्वी जासवाल ने संजू सैमसन के साथ पारी आगे बढ़ाई। दोनों बैटर्स ने बड़े-बड़े शॉट्स लगाए और कोलकाता के बॉलर्स को कोई मौका नहीं दिया। दोनों ने 121 रन की नाबाद पार्टनरशिप की और टीम को 13.1 ओवर में ही जीत दिला दी .