
- एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या
- आरोपी ने अपने मां, बाप, दादी, बहन को मारा
- नाशे के आदी केशव ने गुस्से में की परिवार की हत्या
- देर रात अपने परिजनों को उतारा मौत के घाट
नई दिल्ली। दिल्ली के पालम में राज नगर पार्ट 2 में एक ही परिवार के चार सदस्यों की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. केशव नाम के आरोपी ने अपने ही परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी, आरोपी ने अपने मां-बाप समेत, दादी और बहन को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.. आरोपी नशे का आदी था और कई बार चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है. चश्मदीद के मुताबिक आरोपी ने कुछ दिन पहले अपनी दादी से नशे के लिए पैसे मांगे थे जिसके लिए उसकी दादी ने मना कर दिया उसी गुस्से में आरोपी केशव ने अपने परिवार के सभी सदस्यों की हत्या कर दी।
आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
मामला देर रात 10:30 का है, आरोपी के भाई और चश्मदीद कुलदीप ने बताया कि उनके चाचा के घर से चिल्लाने की आवाज आने लगी तो वह अपने चाचा की घर की तरफ बढ़े लेकिन उन्होंने दरवाजा बंद पाया. दरवाजा खटखटाने पर आरोपी केशव ने उन्हें वहां से जाने के लिए कहा लेकिन कुलदीप ने तुरंत पीसीआर में कॉल की और पुलिस की मौजूदगी में दरवाजे को तोड़ा तो वहां पर परिवार के चारों सदस्यों को मरा हुआ पाया. पुलिस ने परिवार की मदद से आरोपी को मौका ए वारदात पर गिरफ्तार कर जैल भेज दिया. और परिवार के चारों सदस्यों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अब पुलिस सभी एंगल से हत्या के मामले की जांच में जुटी हुई है।