Lakhimpur Kheri Violence: केन्द्रीय मंत्री के बेटे समेत 14 पर हत्या का आरोप तय
Lakhimpur Kheri Violence के मामले में आज आरोपी आशीष मिश्रा समेत 14 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप तय किया गया, आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे हैं।

लम्बे समय से चल रहे लखीमपुर खीरी के तिकोनिया में हुई हिंसा ( Lakhimpur Kheri Violence ) के मामले में आज आरोपी आशीष मिश्रा समेत 14 अभियुक्तों के खिलाफ लखीमपुर खीरी की अदालत में हत्या का आरोप तय किया गया। आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे हैं।
जिन अभियुक्तों पर आरोप तय हुए उनमें आशीष मिश्रा के साथ-साथ अंकित दास, नंदन सिंह बिष्ट, लतीफ काले, सत्यम उर्फ सत्य प्रकाश त्रिपाठी, शेखर भारती, सुमित जायसवाल, आशीष पांडे, लवकुश राणा, शिशुपाल, उल्लास कुमार उर्फ मोहित त्रिवेदी, रिंकू राणा, वीरेंद्र शुक्ला और धर्मेंद्र बंजारा शामिल हैं।
आरोपियों पर लगीं ये धाराएं
रिपोर्ट्स के अनुसार वीरेंद्र शुक्ला पर भारतीय दंड विधान की धारा 201 के तहत आरोप तय किया गया है। बाकी अभियुक्तों पर इन पर भारतीय दंड विधान की धारा 147, 148, 149, 302, 307, 326, 427 और 120 (ख) और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177 के तहत आरोप तय किए गए। इसके अलावा आशीष मिश्रा, अंकित दास, नंदन सिंह बिष्ट, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, लतीफ काले और सुमित जायसवाल के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत भी आरोप तय किए गए हैं।
कृषि कानून के प्रदर्शन के दौरान हुई थी हिंसा
गौरतलब है तीन अक्टूबर 2021 को देश में कृषि कानून के विरोध में जारी आन्दोलन के दौरान यह हादसा हुआ था। लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र के तिकोनिया गांव में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है। 2021 से लगातार इस केस में सुनवाई जारी थी लेकिन कभी सबूत तो कभी गवाह के आभाव में आरोप तय नहीं हो पा रहा था।
यह भी पढ़ें : Babri Masjid Demolition : विध्वंस की 30वीं बरसी को लेकर अयोध्या में हाई अलर्ट