NationalStoriesदेशराज्य

Kodava Community :इन समुदायों को मिली बिना लाइसेंस हथियार रखने की छूट

Kodava Community के लोग कर्नाटक के लड़ाका समुदाय कुर्ग से ताल्लुक रखते हैं। जिन्हें ब्रिटिश काल से ही बिना लाइसेंस के हथियार रखने की छूट दी गई है।

यह तो सभी को मालूम है कि भारत में बिना लाइसेंस के हथियार रखना गैरकानूनी है और पकड़े जाने पर जेल भी हो सकती है । लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कर्नाटक में एक जगह ऐसा भी है जहां हथियार रखने के लिए किसी लाइसेंस की कोई जरूरत नहीं पड़ती । जी हां मैं बात कर रहा हूं कर्नाटक के लड़ाका समुदाय कुर्ग से ताल्लुक रखने वाले कोडवा समुदाय (Kodava Community) की ,जिसे हथियार रखने के लिए किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती और ब्रिटिश काल से इन्हें बिना लाइसेंस के हथियार रखने की छूट है।

आपको बताते चले कि कोडवा लोग कर्नाटक के लड़ाका समुदाय कुर्ग से ताल्लुक रखते हैं। जिन्हें ब्रिटिश काल से ही बिना लाइसेंस पिस्तौल, रिवॉल्वर और दोनाली, शॉटगन जैसे हथियार रखने की छूट दी गई है। साल 2019 में केंद्र सरकार ने भी इसे ऐसे ही बहाल कर दिया। कहते हैं कि कोडवा समुदाय (Kodava Community) के लोग ‘कालीपोढ’ उत्सव पर अस्त्रों की पूजा करते हैं।

इन्हें अपने अस्त्रों से बेहद लगाव होता है। इतिहास में इस समुदाय के लोग योद्धा हुआ करते थे। यही वजह है कि इनके पास हमेशा से हथियार रहे हैं। हालांकि, ये लोग अपने हथियार का इस्तेमाल किसी गलत काम के लिए नहीं करते। आज तक शायद ही किसी कोडवा ने अपने हथियार का प्रयोग किसी गलत काम के लिए किया हो।

साल 2019 में केंद्र सरकार ने फैसला किया कि कोडवा लोगों को अपने हथियार के लिए लाइसेंस नहीं लेना होगा। साफ तौर पर कहें तो भारत सरकार ने ब्रिटिश राज से इन लोगों को दी गई छूट को बहाल कर दिया, बाद में इस पर कर्नाटक के हाईकोर्ट में एक पेटिशन दायर की गई और मांग की गई कि इन लोगों को भी हथियार के लिए लाइसेंस लेने को कहा जाए।

लेकिन हाईकोर्ट ने इस पेटिशन को खारिज कर दिया और केंद्र सरकार द्वारा दी गई छूट को बरकरार रखा, हालांकि, अब इस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है और सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से इस पर जवाब मांगा है।

इस पूरे प्रकरण पर मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने उस वक्त कहा था कि कोडवा लोगों को एक सदी से अधिक समय से हथियारों को लाइसेंस में छूट मिलती रही है, क्योंकि उनके आग्नेयास्त्रों का दुरुपयोग किसी अपराध, राष्ट्र विरोधी या राज्य विरोधी गतिविधियों में आज तक नहीं हुआ है. इसके साथ ही आपको बता दें फ़ील्ड मार्शल के. एम. करिअप्पा और जनरल के एस. थिमैया दोनों कुर्ग समुदाय से ही थे, जिन्होंने भारतीय सेना का नेतृत्व किया था।

एक रिपोर्ट के अनुसार इस वक्त भारत में लगभग 35 लाख से ज्यादा लाइसेंसी बंदूकें हैं. वहीं, अकेले उत्तर प्रदेश में करीब 13 लाख से ज्यादा लोगों के पास हथियार रखने का लाइसेंस है, जबकि, आतंक से प्रभावित जम्मू-कश्मीर की बात करें तो यहां 3.7 लाख लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं. पंजाब में लगभग 3.6 लाख से ज्यादा लोगों के पास लाइसेंसी बंदूकें हैं।

यह भी पढ़ें : CAG Report में पेंशन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button