Crimeउत्तर प्रदेशक्राइमजरूर पढ़े

चोरों ने दी Money Heist की तर्ज पर चोरी को अंजाम!

बहुचर्चित स्पेन की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज मनी हाइस्ट (Money Heist) की तरह ही एक घटना सामने आयी है। जी हां मैं बात कर रहा हूं उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर की।

बहुचर्चित स्पेन की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज मनी हाइस्ट (Money Heist) की तरह ही एक घटना सामने आयी है। जी हां मैं बात कर रहा हूं उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर की। जहां इन दिनों एक चोरी की घटना काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि कानपुर शहर में चोरो ने सुरंग खोदकर कानुपर के SBI  बैंक में सोने की चोरी को अंजाम दिया है। यह चोरी सचेंडी स्थित SBI बैंक में हुई। चोरों ने पहले प्लानिंग की, फिर बैंक के पीछे से 8 फीट सुरंग खोदी और करीब 2 किलो सोना ले गए। यह घटना बुधवार देर रात की है। पुलिस का मानना है कि चोरों ने वारदात के लिए 15 दिन की प्लानिंग की होगी। पुलिस को शक है कि कहीं ना कहीं बैंक के टॉप अधिकारी इसमें शामिल हो सकते है।

वहीं मनी हाइस्ट (Money Heist) को लेकर यह दावा किया जाता है इस वेब सीरीज में दुनिया की सबसे बड़ी चोरी दिखाई गई है। बता दें कि इस वेब सीरीज में एक प्रोफेसर है, जो स्पेन के सबसे बड़े बैंक से सोना चुराने के लिए 25 साल प्लानिंग करते हैं। इसके बाद अपने साथियों को चोरी करने के लिए 6 महीने की ट्रेनिंग भी देते हैं। वहीं इस चोरी को अंजाम देने के लिए कई किलोमीटर की सुरंग बनाकर पूरे स्पेन का पैसा और सोना चुरा लेते हैं। कुछ ऐसा ही कानपुर के चोरो ने भी किया है।

बैंक के स्ट्रांग रूम में खुलने वाली सुरंग बनाई

चोरों ने अपने प्लान में बैंक के पिछले हिस्से से खुलने वाली सुरंग बनाई। जो सीधे जाकर स्ट्रांग रुम पर खुली, इसके बाद ड्रिल मशीन से फर्श तोड़कर बैंक के अंदर घुसे। इसके बाद स्ट्रांग रूम के अंदर घुसकर लॉकर को गैस कटर से काटकर तकरीबन 2 किलो तक का सोना चुरा लिया। जानकारी के अनुसार चोरों ने इतनी सफाई से चोरी को अंजाम दिया कि बैंक का अलार्म तक नहीं बजा। वहीं अगले दिन जब सुबह गुरुवार बैंक के स्टॉफ जब बैंक पहुंचे तो चोरी की वारदात का पता चला।

बाहर बैठी रही पुलिस, चोर लुट ले गये बैंक

बता दें कि हमेशा की तरह इस दिन भी पुलिस बैंक की निगरानी में लगी थी। अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार पुलिस को इसकी भनक तक कैसे नहीं लगी। वहीं दूसरा और महत्वपूर्णं सवाल यह उठता है कि चोरों ने इस बैंक को ही क्यों चुना? तो ब्रांच के मैनेजर नीरज राय ने कहा कि इस बैंक के पीछे कोई भी घर नहीं है और न ही कोई रहता है। चोर जब सुरंग खोद रहे थे और ड्रिलिंग कर रहे थे तो किसी को भनक तक नहीं लगी। मैनेजर ने बताया कि रात में बैंक के पीछे चोर पहुंचे। दीवार पुरानी बनी थी। आसानी से टूट गई, इसके बाद सुरंग खोदी और सोना चुरा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button