
Jharkhand: इश्क ,मोहब्बत शादी और कत्ल… जी हां…श्रद्धा मर्डर केस की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है । मैं बात कर रहा हूं झारखंड के साहिबगंज के जिला बोरियो की ,जहां थाना इलाके से एक ऐसा खौफनाक मंजर सामने आया है जिसे देखने और सुनने के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है । यहां तक की जिसने भी उस खौफनाक मंजर को देखा उसकी रूह कांप उठी, पैरों तले जमीन खिसक गई और कलेजा मुंह को आ गया।
ये भी पढ़ें:- Central Delhi: किसानों ने की ‘गर्जना रैली’ की शुरुआत
जानकारी के अनुसार जिस माशूका को उसने अपनी बेगम बनाया था, उसी की हत्या कर लाश को लोहा काटने वाले कटर से 50 टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगह फेंक दिए। जिसमें 12 टुकड़े बरामद हो गए थे। बाकी की तलाश जारी है।
शादीशुदा दिलावर ने रबिका को बनाया था दूसरी बीवी
कत्ल हुआ 25 साल की रबिका पहाड़न का और इल्ज़ाम उसके ही 22 साल के पति दिलावर अंसारी और उसके पूरे परिवार पर लगा है। कई साल तक एक दूसरे की मोहब्बत में ‘डूबे’ दिलावर ने 10 दिन पहले ही राधिका को अपनी बेगम बनाया था। हालांकि दिलावर के घरवालों को उसका यह रिश्ता मंजूर नहीं था। इसके पीछे वजह थी दिलावर का पहले से ही शादीशुदा होना।
घरवालों की नाराजगी के चलते किराए के मकान में रहने लगा था दिलावर
लिहाजा दिलावर ने अपनी माशूका और दूसरी पत्नी रबिका के साथ रहने के लिए बोरियो में ही किराए का एक मकान ले लिया। रबिका को किराए के मकान पर लेकर दिलावर रहने के लिए पहुंच गया। लेकिन रबिका को वहां भी नहीं रहने दिया गया। दिलावर ने जिस मकान को किराए पर लिया था, उसकी मालकिन की माने तो महज पांच.. छः दिनों बाद ही दिलावर के घरवाले रबिका को अपने साथ ले गए थे।
ये लोग हम लोगों को भी छोड़ेंगे नहीं: मृतिका रबिका की बहन
जब रबिका दिलावर क घर वालों के साथ जा रही थी तो शायद उसके मन में एक पल के लिए अपने साथ किसी अनहोनी की आशंका नहीं होगी। अगर होती तो शायद रबिका, दिलावर के घरवालों के साथ नहीं जाकर अपने पिता के घर चली जाती। मृतिका रबिका की बहन शीला ने कहा, ‘दिलावर के घरवाले ही मिले हुए हैं। उसकी मां, मामा के यहां मिलकर रबिका को मरवाई है। हम लोगों को डराया जा रहा है। हम लोगों को डर है कि ये लोग हम लोगों को भी छोड़ेंगे नहीं। जब इनके घर में जिसकी शादी हुई, उसको नहीं छोड़ा तो हम लोगों को क्या छोड़ेंगे। इन लोगों को फांसी होनी चाहिए।