मनोरंजन

Janhvi Kapoor की फिल्म ‘मिली’ हुई सिनेमाघरों में रिलीज

बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर की फिल्म 'मिली' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसमें जान्हवी की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है।

नई दिल्ली।   बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसमें जान्हवी की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म में जान्हवी जिंदगी और मौत से लड़ती नजर आ रही हैं और उन्होंने अपने इस किरदार को बखूबी निभाया है। वहीं, अब भाई अर्जुन कपूर ने भी फिल्म ‘मिली’ में जान्हवी कपूर के काम की तारीफ की है। अर्जुन ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया है कि उन्हें फिल्म कैसी लगी है।

अर्जुन कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने बचपन से लेकर अभी तक की झलक दिखाई है। इन तस्वीरों में जान्हवी और अर्जुन का प्यारा बॉन्ड साफ झलक रहा है। पहली तस्वीर में अर्जुन कपूर अपनी प्यारी बहन जान्हवी को छेड़ते हुए नजर आ रहे हैं। अर्जुन जान्हवी की चोटी खींच रहे हैं। दूसरी तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को अपना एटीट्यूड दिखा रहे हैं।  वहीं, आखिरी तस्वीर ‘मिली’ का पोस्टर है, जिसमें जान्हवी डरी-सहमी सी दिख रही हैं।

इन तस्वीरों के साथ अर्जुन कपूर ने कैप्शन में लिखा, ‘आप मुझे गौरवान्वित करना जारी रखेंगी जान्हवी! एक कलाकार के रूप में, एक स्टार के रूप में आपका विकास फेनोमेनल (असाधारण) है… और आप अभी शुरुआत कर रही हैं जो सच में, सच में रोमांचक है!!! आप #मिली में शानदार हैं- क्या खुशी देने वाली अदाकारी है।

फिल्म ‘मिली’ का बात करें तो यह मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ का हिंदी रीमेक है, जिसे माथुकुट्टी जेवियर द्वारा डायरेक्ट किया गया है। इस फिल्म को प्रोड्यूसर जान्हवी कपूर के पिता बोनी कपूर है। जान्हवी के साथ इस फिल्म में सनी कौशल ने स्क्रीन शेयर की है। फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है लेकिन ‘मिली’ की टक्कर कटरीना कैफ की फिल्म ‘फोन भूत’ और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘डबल एक्सेल टीशर्ट’ से होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button