Bollywood

200 करोड़ की ठगी में जैकलीन ने कहा,- मैं सिर्फ प्यार चाहती थी…

200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर जेल में बंद हैं. अब उन्होंने जेल से अपने वकील को एक चिट्ठी लिखी है.

Money Laundering Case:  200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर जेल में बंद हैं. अब उन्होंने जेल से अपने वकील को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि जैकलीन का 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में कोई रोल नहीं है. सुकेश ने कहा कि वो जैकलीन के साथ रिश्ते में थे और उसी के तहत एक्सपेंसिव गिफ्ट्स और कार सहित सभी ट्रांसजेक्शन हुए.

बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी आरोपों के घेरे में हैं. शनिवार को जैकलीन फर्नांडिस पटियाला हाउस कोर्ट पेश हुई थीं. जैकलीन को कोर्ट ने राहत देते हुए अगली सुनवाई (10 नवंबर) तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।

 

”जैकलीन ने सिर्फ प्यार मांग”

सुकेश ने चिट्ठी में लिखा- ‘ये दुखद है कि जैकलीन को PMLA केस में आरोपी बनाया गया है. जैसा कि मैंने पहले ही साफ तौर पर कहा था कि हम दोनों रिलेशनशिप में थे. मैंने उन्हें और उनकी फैमिली को गिफ्ट्स दिए थे. इसमें उनका क्या दोष है? उन्होंने मुझसे प्यार और साथ खड़े रहने के अलावा किसी भी चीज की उम्मीद नहीं की. उनके और उनके परिवार पर जो भी पैसा खर्च हुआ है वो लीगल तरीके से कमाया गया था और जल्द ही ट्रायल कोर्ट में ये प्रूव भी हो जाएगा।

मालूम हो कि जैकलीन और सुकेश रिलेशनशिप में थे, दोनों की साथ में फोटोज भी काफी वायरल हुई थीं. उन पर आरोप है सुकेश ने जैकलीन को महंगे-महंगे गिफ्ट्स दिए थे. जैकलीन की स्टाइलिस्ट लिपाक्षी एलावाड़ी ने भी पूछताछ में बताया था, ”सुकेश ने उनसे जैकलीन के कपड़ों के ब्रांड के बारे में जानने के लिए पिछले साल संपर्क किया था. जैकलीन के लिए कपड़े खरीदने के लिए सुकेश ने उन्हें 3 करोड़ रुपये दिए थे. सुकेश से मिली पूरी रकम लीपाक्षी ने फर्नांडिस के लिए तोहफे खरीदने में खर्च कर दी थी.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button