NationalSportsविश्व समाचार

IND vs NED: T20 पाक के बाद अब भारत-नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्वकप का 23वां मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में हराया था. टीम इंडिया अब अपनी दूसरी जीत की उम्मीद में

India vs Netherlands T20 World Cup 2022: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्वकप का 23वां मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में हराया था. टीम इंडिया अब अपनी दूसरी जीत की उम्मीद में है. नीदरलैंड्स की बात करें उसने अपने दो मैच जीते हैं और दो में हार का सामना किया है. उसे अभी 4 मैच और खेलने हैं. यह पहली बार होगा जब नीदरलैंड्स टी20 फॉर्मेट में भारत के साथ मैच खेलेगा।

टीम इंडिया और नीदरलैंड्स के बीच बहुत ही कम मैच खेले गए हैं. ये दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में साथ खेल चुकी हैं. लेकिन यह पहली बार होगा जब दोनों ही टीमें टी20 फॉर्मेट में भिड़ेंगी. इस मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. विराट कोहली फॉर्म में हैं. उनके साथ-साथ सूर्यकुमार यादव भी ताबड़तोड़ बैटिंग करने में सक्षम हैं. लेकिन नीदरलैंड्स को कमजोर आंकना गलत होगा. टी20 विश्वकप 2022 में अभी तक कई मैचों में उलटफेर हो चुका है।

नीदरलैंड्स और भारत के बीच अभी तक सिर्फ दो ही मैच खेले गए हैं और इन दोनों मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. इन दोनों ही टीमों ने अपना पहला मैच फरवरी 2003 में खेला था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 68 रनों से जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले के लिए भारत ने टॉस जीता था. जबकि दूसरा मैच मार्च 2011 में खेला गया. यह मैच भारत ने 5 विकेट से जीता ता. इस मुकाबले के लिए हुए टॉस में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

बता दें कि टी20 विश्वकप 2022 में भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था. टीम इंडिया नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच के बाद पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मुकाबले के लिए मैदान में होगी. इसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच 2 नवंबर को मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना आखिरी ग्रुप मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न में खेलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button