India-China Border Clash: संसद में रक्षा मंत्री ने चीन को लेकर कहीं ये बात

India-China Border Clash: तवांग में हुई हिंसक झड़प पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार यानि आज संसद में अपना बयान दिया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि बिते शुक्रवार यानि 9 दिसंबर को यथास्थिति बदलने की कोशिश हुई थी। उन्होंने कहा कि हमारा कोई सैनिक शहीद नहीं हुआ है और ना हमारा कोई सैनिक गंभीर रूप से घायल हुआ है।

वहीं आगे उन्होनें यह भी कहा कि चीन ने 9 दिसंबर को घुसपैठ की कोशिश की थी,लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें पीछे खदेड़ दिया था। जिसके बाद चीन के सैनिकों को पीछे जाना पड़ा। राजनाथ सिंह ने कहा कि दोनों देशों के बीच फ्लैग मीटिंग भी हुई। रक्षा मंत्री ने कहा कि हम सेना के शौर्य का अभिनंदन करते हैं।

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी चीफ मनोज पांडे के साथ एक इमरजेंसी बैठक भी की है। बताया जा रहा है कि बैठक में तवांग हिंसक झड़प पर गहन चर्चा की गई। वहीं इस बैठक में रक्षा मंत्री के साथ-साथ नेवी चीफ और इंडियन एयरफोर्स के चीफ भी मौजूद रहे । वहीं इस महत्वपूर्ण बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और CDS मुकुंद नरवणे ने भी हिस्सा लिया। बैठक में सीमा पर भारत और चीन की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गई।

बता दें कि 9 दिसंबर को भारतीय और चीनी सैनिकों की अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास एक स्थान पर झड़प हुई। इस हिंसक झड़प में “दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हो गए है। भारतीय थलसेना ने एक बयान में कहा, “पीएलए (चीन की सेना) के सैनिकों के साथ तवांग सेक्टर में एलएसी पर नौ दिसंबर को झड़प हुई। हमारे सैनिकों ने चीनी सैनिकों का दृढ़ता से सामना किया। इस झड़प में दोनों पक्षों के कुछ जवानों को मामूली चोटें आईं हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *