
टीम इंडिया आज यानी मंगलवार को श्रीलंका (IND VS SL) के खिलाफ इस साल का पहला वनडे मैच खेलने जा रही है। बता दें यह मैच गुवाहाटी में दोपहर 1:30 बजे से शुरू होने जा रहा है। वहीं क्रिकेट के जानकार इस मैच को टीम के मिशन वर्ल्ड कप के शंखनाद के तौर पर भी देख रहे है। जिसे कहीं ना कहीं सही भी ठहराया जा सकता है। बता दें वनडे वर्ल्ड कप इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाना है। इस वजह से अब से लेकर टूर्नामेंट शुरू होने तक देश में होने वाला हर वनडे मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम होगा। वहीं इस मैच में विराट कोहली के पास सचिन के एक रिकॉर्ड की बराबरी और एक रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। कोहली को भारत में वनडे में शतक लगाए लगभग 4 साल हो गए हैं।
वहीं हमारे भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपने जमीन पर आखिरी बार मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में वनडे शतक लगाया था। वहीं अगर कोहली इस बार श्रीलंका के खिलाफ गुवाहटी में खेले जा रहे पहले मुकाबले में शतक बना लेते हैं, तो वह घरेलू ग्राउंड पर सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने के सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। बता दें सचिन ने 164 वनडे में 20 शतक जड़े हैं, जबकि कोहली ने 101 वनडे में 19 बार 100 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है।
वहीं अगर कोहली शतक बनाते हैं, तो सचिन के एक रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। इस तरह वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। फिलहाल में इस वक्त सचिन और कोहली ने 8-8 शतक लगाए हैं। विराट ने 47 वनडे में 8 शतक जमाए हैं, जबकि सचिन ने 8 शतकों के लिए 84 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले।
रोहित-विराट पर नजरें, बुमराह नहीं खेलेंगे
साल के पहले मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों की नजर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होंगी, क्योंकि भारतीय कप्तान अंगूठे की इंजरी से वापसी कर रहे हैं। जबकि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली टी-20 ब्रेक से आ रहे हैं। कोहली ने पिछले दिनों IPL तक टी-20 से ब्रेक लेने का फैसला लिया है। केएल राहुल की फॉर्म भी सेलेक्टर्स की चिंता का विषय होगा। इस बीच, जसप्रीत बुमराह की वापसी कुछ दिनों के लिए टाल दी गई है। वे वनडे सीरीज के लिए टीम में चुने गए थे।
देखें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक/अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, धनंजय डि सिल्वा, चरिथ असलंका, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा और दिलशान मदुशंका/लहिरु कुमारा।