IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच का दूसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक मोड पर आ चुका है। बता दें बांग्लादेश ने भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 145 रनों का लक्ष्य दिया है। जिसके जवाब में उन्होंने दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं। भारत के लिए अक्षर पटेल ने (26*) और जयदेव उनादकट (3*) रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।
पहले सेशन में ही बांग्लादेश की हालत हुई पस्त
भारत, बांग्लादेश की टीम को दूसरी पारी के पहले सेशन में ही पस्त करने में कामयाब रही है। बता दें भारत ने पहले सेशन में ही बांग्लादेश के चार विकेट ले लिए थे। वहीं दूसरे दिन बिना किसी नुकसान के सात रन बनाने वाली बांग्लादेशी टीम को नजमुल हसन शांटो, मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम के रूप में चार झटके लगे थे। ओपनर बल्लेबाज जाकिर हसन अकेले मैदान पर डटे हुए थे और उन्होंने 51 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, 102 के कुल योग पर वह भी पवेलियन लौट गए थे। बांग्लादेश ने 113 के स्कोर पर छठा विकेट भी गंवा दिया था।
लिटन दास की बल्लेबाजी ने किया इंप्रेश
बांग्लादेश के खिलाड़ी लिटन दास ने अपने टीम के लिए एक छोर संभालकर बल्लेबाजी की और नुरुल हसन के साथ 46 रनों की अहम साझेदारी भी की।बता दें कि नुरुल ने अपनी टीम के लिए 29 गेंदों में 31 रनों की तेज पारी खेली। इसके बाद लिटन ने तस्कीन अहमद के साथ आठवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने लड़ने लायक स्कोर खड़ा किया है। लिटन ने 73 रनों की जुझारू पारी खेली और फिर मोहम्मद सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। तस्कीन 31 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए।
भारत के स्टार बल्लेबाजों ने फैंस को किया निराश
145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तीसरे ओवर में ही केएल राहुल का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद 12 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा और 29 के स्कोर पर शुभमन गिल भी पवेलियन लौट गए। पहले तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल एक रन बनाकर आउट हुए मेहंदी हसन मिराज ने तीन और शाकिब अल हसन ने एक विकेट हासिल किया। 23 में से 22 ओवर बांग्लादेशी स्पिनर्स ने ही फेंके।
xvideos
Brazzer
xnxx
xhamster
xvideos
porn
xnxx
xxx
sex việt
Phim sex
tiktok download
mp3 download
MP3 download
sex viet
American porn
porn
One Arm Bandit