बाहर गर्मी से आए हैं मेहमान तो उन्हें पिलाएं Pineapple Mint Mocktail

तपती गर्मी में अगर कोई बाहर से आए तो उसका दिल कुछ भी ठंडा ठंडा पीने का करता है। ऐसे में आप घर में मौजूद सामान से Pineapple Mint Mocktail बनाएं और मेहमानों के साथ साथ खुद को भी करें तरो-ताजा। Pineapple Mint Mocktail ड्रिंक को बनाने के लिए आपको ज़्यादा मेहनत करने की भी ज़रुरत नहीं है।
सामग्री
• ताजी पुदीने की पत्तियां – 12-15
• चीनी पाउडर – 2 चम्मच
• Pineapple जूस – 1/4 कप
• नींबू का रस – 1
• Soda – 1/2 कप
• आइस क्यूब्स
इस तरह बनाएं ‘Pineapple Mint Mocktail’
1. शेकर में पुदीने की पत्तियों और चीनी पाउडर को मिक्स करें।
2. अब इसमें पाइनएप्पल जूस, लाइम जूस और आइस क्यूब्स डालकर 10-15 सेकेंड तक शेक करें।
3. अब इसे बर्फ से भरे ग्लास में डालें और ऊपर से सोडा मिक्स करें।
4. पुदिने की पत्तियां डालकर सर्व करें।
यह भी पढ़ें – बच्चों का मूड करना है रिफ्रेश तो बनाएं ‘Crispy Cheese Sticks’
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है