Bollywoodमनोरंजन

बाहुबली फेम एक्ट्रेस Anushka Shetty का Birthday आज, प्रभास के लिए तोड़ चुकी है शादी

अनुष्का शेट्टी दक्षिण फिल्मों की चर्चित और डिमांडिंग एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. 'बाहुबली' (Baahubali) की सफलता के बाद उन्होंने अपनी फीस में भी काफी इजाफा कर दिया था.

नई दिल्ली।  अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) दक्षिण फिल्मों की चर्चित और डिमांडिंग एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. ‘बाहुबली’ (Baahubali) की सफलता के बाद उन्होंने अपनी फीस में भी काफी इजाफा कर दिया था. आज ‘बाहुबली’ की देवसेना एक फिल्म के लिए करीब 4 से 5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. कह सकते हैं कि वो टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस चार्च करने वाली एक्ट्रेस हैं. आज अनुष्का शेट्टी अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. लग्जरी लाइफ जीने वाली एक्ट्रेस को महंगी कार का भी काफी शौक है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की दिलदारी सुनकर भी आप दंग रह जाएंगे।

लगातार दे रही है हिट फिल्में

‘बाहुबली’ फिल्म में देवसेना का दमदार किरदार निभाकर अनुष्का शेट्टी पैन इंडिया स्टार बन गई हैं. पिछले कुछ सालों से एक्ट्रेस लगातार हिट पे हिट फिल्मे दे रही हैं. यही वजह है कि वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में वो शामिल है. फिल्मी पर्दे पर राजकुमारी का रोल प्ले करने वाली अनुष्का असल जिंदगी में भी कुछ ऐसी ही लाइफ जीती हैं. अनुष्का शेट्टी की टोटल नेटवर्थ 140 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है. हैदराबाद के जुबली हिल्स में उनका करोड़ों का आलीशान मकान है. एक्ट्रेस गाड़ियों का भी काफी शौक रखती हैं. उनके पास टोयोटा कोरोला, बीएमडब्ल्यू6, ऑडी क्यू5 और ऑडी क्यू6 जैसी कई लग्जरी कार हैं।

गाड़ियों का रखती है शौक

अनुष्का शेट्टी की बीएमडब्ल्यू 6 की कीमत 66.50 रुपए है. वहीं ऑडी A6 की कीमत 55.86 लाख, ऑडी Q5 की कीमत लगभग 61.52 लाख रुपए और टोयोटा कौरोला एटलिस की कीमत 21 लाख रुपए है. एक्ट्रेस जितनी लग्जरी लाइफ जीती हैं वो दिलदार भी उससे कहीं ज्यादा हैं. जिस पर एक्ट्रेस मेहरबान हो जाती हैं उसके भी वो भाग्य खोल देती हैं।

रिपोर्ट्स की माने तो अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) ने एक बार अपने ड्राइवर से खुश होकर उन्हें तोहफे में एक कार गिफ्ट कर दी थी. इस कार की कीमत 12 लाख के करीब बताई जाती है. आज अनुष्का शेट्टी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. ‘बाहुबली’ फिल्म की अपार सफलता के बाद से तो उनके किस्मत के सितारे बुलंदियों पर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button