
Gujarat Polls 2022: गुजरात चुनाव में दूसरे चरण के लिए आज यानि 05 दिसंबर को मतदान हो रहा है। दूसरे चरण और अंतिम चरण में प्रदेश के 14 जिलों की कुल 93 सीटों पर वोटिंग जारी है। दूसरे चरण की सबसे खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI ) के होम टाउन साबरमती और गृह मंत्री अमित शाह के गृहनगर अहमदाबाद में भी वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 1 बजे तक 30% फीसदी मतदान हुआ है।
PM मोदी और केन्द्रीय मंत्री ने किया मतदान
गुजरात चुनाव के दूसरे चरण (Gujarat Polls 2022) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अहमदाबाद में स्थित रानिप के 177 नंबर पोलिंग बूथ में अपना वोट डाला। दूसरे चरण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ नारणपुरा के मतदान केंद्र पर मतदान किया। वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने मीडिया से भी बात की। इस दौरान पीएम ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की।
चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 1 बजे तक गुजरात में 30 % लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। चुनाव आयोग के अनुसार, छोटा उदयपुर जिले में सबसे ज्यादा 23.35 फीसदी लोगों ने वोट किया है। सबसे कम अहमदाबाद में 16.95 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
100 साल की हीराबेन ने डाला वोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने भी गांधीनगर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इससे पहले उनके प्रधानमंत्री के भाई सोमाभाई मोदी ने भी मतदान किया। वोट डालने के बाद अपने भाई PM मोदी के बारे में बात करते हुए सोमाभाई मोदी भावुक हो गए। सोमाभाई मोदी ने कहा कि 2014 के बाद से देश में जो काम हुए हैं, लोग उसे नजरअंदाज नहीं कर सकते।
BJP के पास इतिहास रचने का मौका
गुजरात (Gujarat Polls 2022) में यदि इस बार भी बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब होती है तो वो एक राज्य में लगातार 32 साल तक राज करने वाली पार्टी बन जाएगी। अभी तक ये रिकॉर्ड सिर्फ CPM के नाम है। CPM के नाम पश्चिम बंगाल में लगातार 34 सालों तक सरकार चलाने का रिकॉर्ड है। गुजरात में इस बार भी बीजेपी की सरकार बनने के बाद उसका रिकॉर्ड कायम रहेगी। दूसरे नंबर पर बीजेपी का नाम शामिल हो जाएगा।
यह भी पढ़े: Kodava Community :इन समुदायों को मिली बिना लाइसेंस हथियार रखने की छूट