Politicsदेशबड़ी खबर

Gujarat Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी की छठी सूची, जानिए कौन कहां से है मैदान में…

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं जिसमें सभी पार्टियों ने मैदान में उतरने के लिए कमर कस ली है

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं जिसमें सभी पार्टियों ने मैदान में उतरने के लिए कमर कस  ली  है वहीं आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की छठी  लिस्ट जारी कर दी है. अब तक पार्टी ने 73 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. AAP ने छठी लिस्ट में संतराम पुरि से पर्वत वगोडिया, दाहोद से दिनेश मुनिया, मंजालपुर से विरल पंचाल, सूरत उत्तर से महेंद्र नावडिया, डांग से सुनीत गमित और वलसाड से राजू मार्चा को टिकट दिया है.

किसे कहां से मिला टिकट

आम आदमी पार्टी ने रापर से अम्बाभाई पटेल को चुनावी मैदान  में उतारा है तो वहीं . वहीं, वडगाम से दलपत भाटिया को, मेहसाणा से भगत पटेल को, विजापुर से चिरागभाई पटेल को, भीलोदा से रूपसिंह को, बयाद से चुन्नीभाई पटेल को, प्रांतिज से अल्पेश पटेल को, घाटलोदिया से विजय पटेल को, जूनागढ़ से चेतन गजेरा को, विसावदर से भूपत भयानी, बोरसद से मनीष पटेल को, अंकलव से गजेंद्र सिंह, उमरेठ से अमरीशभाई पटेल, संतरामपुर से पर्वत वगोड़िया फौजी, दाहोद से प्रोफेसर दिनेश मुनिया, मंजालपुर से विरल पंचाल, सूरत नार्थ से महेंद्र नावडिया, डांग से वकील सुनील और वलसाड से राजू मार्चा को टिकट दिया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button