
- तुस्याना गांव में करोड़ों का भूमि घोटाला
- MLC नरेंद्र भाटी का सगा भाई कैलाश गिरफ्तार
- मामले के तीन आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा के तुस्याना गांव में पट्टों की जमीन का गलत तरीकों से खरीद-बिक्री के घोटाले की जांच कर रही SIT लगातार एक्टिव मोड में नजर आ रही है. वहीं SIT ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में मैनेजर के पद तैनात MLC नरेंद्र भाटी के सगे भाई कैलाश भाटी समेत दीपक और कमल सिंह को गिरफ्तार किया है।
मुआवजा उठाने के साथ भूखंडों का आवंटन
दरअसल ग्रेटर नोएडा के तुसियाना गांव में करोड़ों का भूमि घोटाले का मालमा सामने आया था.जिसमें आरोप लगा था कि भूमाफिया ने गलत तरीके मुआवजा उठाने के साथ भूखंडों का आवंटन करा लिया. शिकायत होने पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने इसकी जांच की, जांच में घोटाले की बात सच साबित हुईं. जिसकी जांच के लिए जिलाधिकारी की तरफ से उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया था.मामले के 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. जिनसे लगातार पूछताछ जारी है।