Ghaziabad Murder : पैसों के लिये मालिक ने की किरायेदार के टुकड़े
दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है। इसी बीच दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad Murder) से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है।

Ghaziabad: दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है। इसी बीच दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad Murder) में भी इसी तर्ज पर की गई अंकित की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
पैसा बनी मौत की वजह
मकान मालिक ने रुपए के लालच में अपने किरायेदार की हत्या की खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया। बतादें कि गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक युवक की पैसों के लिए हत्या कर उसके शव के 4 टुकड़े करके ठिकाने लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक की हत्या अक्टूबर माह में ही कर दी गई थी। वहीं आरोप युवक के मकान मालिक पर है जिसकी पत्नी को, मृतक युवक , बहन कहता था।
पुलिस ने ऐसे किया घटना का खुलासा
बताते चले कि यह पूरा मामला गाजियाबाद (Ghaziabad) के मोदीनगर थाना क्षेत्र के राधे श्याम कॉलोनी का है। जहां एक मकान में अंकित खोकर नामक एक युवक रहता था । अंकित खोकर मूल रूप से बागपत का रहने वाला था और अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। अंकित ने हाल ही में अपनी पैतृक जमीन बेची थी। जिससे उसको एक करोड़ रुपए के करीब मिले थे। और अंकित जिस के मकान में रहता था उसके मकान-मालिक का नाम उमेश शर्मा है।
आरोप है कि उमेश ने कई किस्तों में अंकित से काफी पैसा ले लिया था। पुलिस के मुताबिक अंकित से उमेश 40 लाख रुपए नगद, चेक और ऑनलाइन ले चुका था। साथ ही यह राज ना खुले इसीलिए उमेश ने उसकी हत्या कर दी। ना सिर्फ हत्या कर दी बल्कि उसके शव के कई टुकड़े करके फेंक दिए। पुलिस के मुताबिक हत्या 06 अक्टूबर को गला दबा कर की थी। फिर 4 हिस्से किये।
उमेश ने अंकित के शरीर के तीन हिस्से कर के उन्हें पन्नी में पैक कर दिया। एक हिस्सा उसने मुजफ्फरनगर के खतौली में नहर में फेंक दिया और एक हिस्से को पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर फेंक दिया। इसके बाद उमेश ने अंकित के खातों में से 20 लाख रुपए निकाल लिए। जिसके बाद उमेश ने अपने मित्र प्रवेश को अंकित का एटीएम दिया और बाकी पैसे उत्तराखंड से निकालने के लिए कहे साथ ही हिदायत दी कि जब वह पैसे निकालने जाए तो मोबाइल लेकर ना जाए। पुलिस ने उमेश और प्रवेश को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है ।